Home विन्ध्य प्रदेश Rewa रीवा में लाखों की मूर्तियां बरामद:प्राचीन मंदिर से लड्डू गोपाल सहित 10 नग अष्टधातु की मूर्ति चोरी, दो चोर गिरफ्तार

रीवा में लाखों की मूर्तियां बरामद:प्राचीन मंदिर से लड्डू गोपाल सहित 10 नग अष्टधातु की मूर्ति चोरी, दो चोर गिरफ्तार

0
रीवा में लाखों की मूर्तियां बरामद:प्राचीन मंदिर से लड्डू गोपाल सहित 10 नग अष्टधातु की मूर्ति चोरी, दो चोर गिरफ्तार

रीवा शहर की सिटी कोतवाली पुलिस ने दो चोरों से लाखों रुपए की मूर्तियां बरामद की है। पुलिस का कहना है कि एक दिन पहले प्राचीन मंदिर से लड्डू गोपाल सहित 10 नग अष्टधातु की मूर्तियां चोरी हो गई थी। सुबह प्रधान पुजारी मंदिर पहुंचा तो वारदात की जानकारी हुई। तुरंत शोर मचाया। इसके बाद आसपास के भक्त पहुंचे।

तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फिर फरियादी की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली पुलिस ने अपराध क्रमांक 556/2023 आईपीसी की धारा 457, 380 का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया। 24 घंटे के भीतर पुलिस ने मुखबिर की मदद से चोरों को पकड़ लिया है।

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विजय प्रताप सिंह ने बताया कि फरियादी देवेन्द्र कुमार मालवीय पुत्र गोपाल मालवीय निवासी बिछिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई। कहा कि उपरहटी प्रधान मंदिर का पुजारी हूं। 7 अगस्त की सुबह करीब 07.20 बजे मंदिर में पूजा करने गया। वहां देखा कि लड्डू गोपाल की मूर्ति और उसके साथ साथ अन्य 10 नग अष्ट धातु की पुरातन मूर्तियां नहीं है।

कोई अज्ञात व्यक्ति मंदिर के अंदर से मूर्ति कीमती 12,5000 रुपए की चोरी कर ले गया है। मूर्ति चोरी हो जाने से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा है। पुलिस ने तुरंत मुखबिर दौड़ाए। फिर आरोपी सागर साकेत पुत्र दिनेश साकेत 20 वर्ष निवासी नगरिया और मनु पासी पुत्र सरून पासी 20 वर्ष निवासी पांडे टोला नगरिया को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से 11 नग अष्ट धातु की मूर्तियां बरामद हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version