रीवा, 25 फरवरी 2024: संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती रविवार को रीवा में बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट से गुरु रविदास जयंती शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया। शोभा यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी और गडरिया स्थित संत शिरोमणि गुरु रविदास के मंदिर आश्रम में पहुंची। मंदिर आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में मा मणिराज साकेत, आरबी आजाद, एसएल त्यागी, पप्पू कनौजिया, जनपद सदस्य कमला साकेत, सरजीत जी, पकज साकेत, रामकिशल नीरत जी, राहुल जी और बड़ी संख्या में युवा साथी, माताएं, बहनें और वरिष्ठ समाजसेवी शामिल हुए। कार्यक्रम में अतिथियों ने गुरु रविदास के जीवन और शिक्षाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गुरु रविदास ने समाज में समानता और भाईचारे का संदेश दिया। उन्होंने लोगों को जाति-पाति और ऊंच-नीच के भेदभाव से ऊपर उठकर एकजुट होने का आह्वान किया। कार्यक्रम का समापन भंडारे के साथ हुआ।
Watch this facebook video :https://www.facebook.com/thekhabardarnews/posts/pfbid0EAaj3CAjWajeB2C2p8tcFVbmd7aD1rZHbc6vdTGzFE7SVAVrfaekxJadc5YAdfpol
also read this : https://thekhabardar.com/shahdol-news