रीवा जिले के जवा थाना अंतर्गत नीवा गांव की महाना नदी में डूबे युवक का शव 39 घंटे बाद बरामद कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि युवक शुक्रवार की दोपहर अपने घर से नीवा घाट में नहाने गया था। पांच दिन से चल रही बारिश के कारण रीवा जिले की नदी व नाले उफान पर है। ऐसे में सभी नदियों का जल स्तर बढ़ गया। नदी की गहराई से अनजान युवक घाट पहुंच गया। तभी नदी का जल स्तर बढ़ गया।
ऐसे में देखते ही देखते युवक तेज धार में बह गया। लोगों ने बचाने की कोशिश की। पर असफल हो गए। बाद में ग्रामीणों ने डायल 100 व थाना पुलिस को सूचना भेजवाई। जानकारी के बाद पुलिस आई। पर शाम का अंधेरा हो जाने के कारण सफलता नहीं मिली। ऐसे में दूसरे दिन जिला मुख्यालय से SDRF की टीम बुलाई गई। दिनभर सर्चिंग चलती रही। फिर तीसरे दिन 12 किलोमीटर दूर शव मिला है।
चांदी घाट में मिली लाश
SDRF का सर्चिंग दल स्टीमर वोट से सितलहा की ओर पहुंचा। वहा से लौटते समय चांदी घाट के पास कुछ दिखाई दिया। पास गए तो ओमप्रकाश विश्वकर्मा का शव था। उसको वोट में रखकर 12 किलोमीटर दूर घटनास्थल पर लाया गया। SDRF ने फिलहाल जवा पुलिस को शव सौंप कर रीवा जिला मुख्यालय निकल आई है। उधर जवा पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई उपरांत लाश का पीएम कराया है।