Home देश योजनाओं को अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाना प्राथमिकता : विधायक हरि सप्रे। विधायक कर रहे हैं अनेक ग्रामों का दौरा

योजनाओं को अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाना प्राथमिकता : विधायक हरि सप्रे। विधायक कर रहे हैं अनेक ग्रामों का दौरा

0

विदिशा जिले के पठारी। मैं मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत कुरवाई विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जाजपोन, बिशलोनी, रामगढ़ में जन सेवा शिविर का आयोजन किया गया

WhatsApp Image 2022 10 08 at 5.12.04 PM

मुख्य अतिथि विधायक हरि सिंह सप्रे,जनपद अध्यक्ष महाराज सिंह ठाकुर,जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि एवं मंडल अध्यक्ष हरिनेश यादव,भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य अरुण सहेले,विधायक प्रतिनिधि अखिलेश पंथी,जनपद सीईओ पंकज जैन,तहसीलदार रमेश मेहरा मौजूद थे जन सेवा शिविर में विधायक हरिसिंह सप्रे ने कहा की शासन की जो भी योजनाएं हैं

उनका लाभ पात्र हितग्राहियों

को चिन्हित कर उनके घर पहुंच कर दिया जाए ऐसा ना हो कि लोग अधिकारियों कर्मचारियों के चक्कर लगा रहे हो इसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे घर-घर जाकर योजनाओं से वंचित रह गए लोगों को चिन्हित कर शासन की योजना से लाभान्वित करें सूचीबद्ध कर 15 दिन के अंदर उनका निराकरण करें मेरी जनता के लिए कोई कष्ट नहीं होना चाहिए।


शासकीय योजनाओं को अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है गरीबों की सेवा ही भगवान की सेवा के समान होती है मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने केंद्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन वंचित पात्र हितग्राहियों को दिलाने के लिए अभियान चलाया गया है योजनाओं में पात्र होते हुए भी अभी तक लाभ नहीं ले पाए हैं वह अब सभी पात्र हितग्राही इन शिविरों के माध्यम से लाभ ले रहे हैं।

विधायक सप्रे ने कहा की ग्राम बिलाखेड़ी में 2 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से विद्युत सब स्टेशन का निर्माण शुरू किया जा रहा है जिसका लाभ संपूर्ण क्षेत्र के लोगों को मिलेगा इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की उज्जवला योजना जननी सुरक्षा योजना आयुष्मान कार्ड योजना प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी अनेक योजनाओं से ग्रामीणों को लाभ पहुंचाया जा रहा है

इस अवसर पर विधायक क्षत्रिय ने कहा कि जनसेवा अभियान का शिविर सिर्फ औपचारिकता नहीं है बल्कि यह एक ऐसा अभियान है जिसमे लोगो की समस्याओं का निराकरण उनके गांव में होगा यह शिविर एक ही गांव में दो बार लगाए जाएंगे पहली बार में लोगो की समस्याओं से संबंधित आवेदन लिए जाएंगे तथा दूसरी बार में उसी स्थान पर 17 अक्टूबर को उसी स्थान पर शिविर लगाकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए दिए गए आवेदनों की जानकारी लोगों को देंगे कि उनके आवेदनों पर क्या कार्यवाही अब तक हुई है

इसके लिए हर ग्राम पंचायत में शिविर लगाए जाएंगे विधायक ने कहा कि जो लोग आवेदन लेकर नहीं आ रहे हैं उनके घर जाकर उनकी समस्या सुनकर अधिकारी कर्मचारी खुद आवेदन बनाएं और उनकी समस्या का निराकरण करें इस मौके पर मंडल अध्यक्ष हरिनेश यादव,भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य अरुण सहेले,विधायक प्रतिनिधि अखिलेश पंथी,सरपंच रितेश जैन,भाजपा नेता संजय जैन,पूर्व महामंत्री विनोद जैन,मनोज सिंघई,संजय यादव,सरपंच देवेंद्र अहिरवार,सरपंच कल्लू साहू,विश्वजीत सिंह ठाकुर आदि मौजूद थे।

इस मौके पर विधायक हरि सिंह सप्रे ने रामगढ़ स्तिथ सप्त गुफाओं का निरीक्षण कर वहा पर प्रतीक्षालय भवन बनाने का आश्वासन दिया एवं ग्राम बिशलोनी से पठारी सड़क मार्ग तक सड़क निर्माण कराए जाने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम का संचालन पूर्व महामंत्री विनोद जैन ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version

Fatal error: Uncaught wfWAFStorageFileException: Unable to save temporary file for atomic writing. in /home/thekhaba/domains/thekhabardar.com/public_html/wp-content/plugins/wordfence/vendor/wordfence/wf-waf/src/lib/storage/file.php:34 Stack trace: #0 /home/thekhaba/domains/thekhabardar.com/public_html/wp-content/plugins/wordfence/vendor/wordfence/wf-waf/src/lib/storage/file.php(658): wfWAFStorageFile::atomicFilePutContents() #1 [internal function]: wfWAFStorageFile->saveConfig() #2 {main} thrown in /home/thekhaba/domains/thekhabardar.com/public_html/wp-content/plugins/wordfence/vendor/wordfence/wf-waf/src/lib/storage/file.php on line 34