मैहर में लगातार पार्किंग व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है घंटाघर में खड़ी सड़क पर वाहन दे रहे बड़े हादसों को न्योता आखिर मेहर प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है या फिर वाहनों को खड़ा करने की परमिशन दी जा रही है यह एक बड़ा सवाल है लगातार सड़क पर वाहनों के खड़े होने की वजह से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन के द्वारा कोई कड़े कदम नहीं उठाए जा रहे हैं जिससे कि घंटाघर के चारो मार्गों को अतिक्रमण मुक्त कराया जा सके और वाहनों को सड़कों पर खड़ा होने से बचाया जा सके वाहन खड़े होने की वजह से आए दिन जाम की स्थिति भी निर्मित होती है और बड़े हादसे भी होते हैं लेकिन इसके बावजूद भी स्थानीय प्रशासन के द्वारा चुप्पी साधी जा रही है जो कि कहीं ना कहीं बड़ी लापरवाही है जबकि नगरपालिका द्वारा घंटाघर के पास फुटपथियो को हटाया गया लेकिन सड़को के ऊपर खड़े वाहनों को हटाने में संकोच कर रहा है अब देखना होगा आखिर अतिक्रमण को हटाकर सड़कों पर वाहनों को खड़ा होने से रोका जा सकेगा या फिर मैहर में इसी तरह का रवैया चलता रहेगा.