ThekhabardarHindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. The Khabardar News पर पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें
मैहर:-शक्ति पीठ शारदा देवी धाम एवं संगीत सम्राट उस्ताद अलाउद्दीन खान की धार्मिक नगरी मैहर (स्वामी नीलकंठ विद्यापीठ विद्यालय जीतनगर) मैं चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के समापन समारोह में आज दिनांक 14 फरवरी 2023 को सुदामा चरित्र में कथावाचक व्यास पीठ पर विराजमान राष्ट्रीय वक्ता आचार्य श्री धीरेंद्र जी महाराज श्री त्रिपुर सुंदरी वेद गुरुकुलम दिल्ली के मुखारविंद से श्री कृष्ण सुदामा जी की मित्रता कथा प्रसंग के साथ भागवत भगवान का समापन समारोह के इस पवित्र आयोजन के मार्गदर्शक तथा प्रेरणा स्रोत अनंत श्री विभूषित श्रीमद जगद्गुरु श्री श्री 1008 श्री रोहाणीश्वर प्रपन्नाचार्य जी महाराज पीठाधीश्वर पुरानी लंका चित्रकूट धाम जी के आगमन में डॉ रामेश्वर प्रसाद तिवारी एवं परिवार सहित संपूर्ण शिष्य गणों द्वारा गुरु जी का भागवत भगवान के साथ गुरु चरण वंदन एवं आरती के साथ आशीर्वाद समारोह का आयोजन के बाद कथा व्यास जी के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का संपूर्ण सार बताते हुए कथा का समापन किया गया तत्पश्चात श्री महाराज जी पीठाधीश्वर पुरानी लंका चित्रकूट धाम के मुखारविंद से कथा के आयोजक डॉ रामेश्वर प्रसाद तिवारी जी द्वारा कराए जा रहे श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण मन क्रम वचन के साथ आशीर्वाद स्वरुप दिया गया तथा कथा के आयोजक डॉ शैलेश तिवारी “सैलू” की व्यवस्था की सराहना करते हुए आज्ञाकारी एवं गुणवान व्यक्ति कहकर आशीर्वाद प्रधान किया गया कथा के समापन समारोह में श्री महाराज जी पीठाधीश्वर पुरानी लंका चित्रकूट धाम जी के बुखार बिंदु से कथा व्यास आचार्य श्री धीरेंद्र जी महाराज एवं कथा में सहभागी बने सभी आचार्यों को डॉक्टर रामेश्वर प्रसाद तिवारी एवं उनके परिवारजनों के कर कमलों द्वारा विदाई स्वरूप कार्यक्रम संपन्न कराया गया समापन समारोह के अंत में श्रीमद् भागवत कथा के यजमान डॉ रामेश्वर प्रसाद तिवारी जी ने इस सात दिवसीय भागवत कथा में सेवा भाव के साथ योगदान में अपने पुत्र – बहू ,बेटी – दामाद, अनुज बद्री दास तिवारी संपूर्ण तिवारी परिवार एवं भागवत कथा में उपस्थित सभी रिश्तेदारों सहित संपूर्ण क्षेत्र के श्रोता गणों का सराहनीय योगदान के लिए आभार व्यक्त करते हुए संपूर्ण कथा में उपस्थित कथा व्यास जी के साथ सहयोगी संगीत कलाकार के साथ फोटोग्राफर व उनकी टीम से संपूर्ण कार्यक्रम में किसी प्रकार की आपूर्ति के लिए क्षमा याचना करते हुए इस सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के सभी श्रोता गणों से क्षमा याचना करते हुए बधाई दी गई इस कथा में उपस्थित श्री महाराज जी पीठाधीश्वर पुरानी लंका चित्रकूट दाम के सभी शिष्य मंडल ब श्रोता गणों में श्री राकेश पाण्डेय, शीतल प्रसाद तिवारी, योगेश पाण्डेय, संतोष द्विवेदी, सहित सैकड़ों श्रोता गण उपस्थित रहे।
भंडारा:-कथा के आयोजक डॉ शैलेश तिवारी “शैलू” द्वारा दिनांक 15 फरवरी 2023 को समय 12:00 बजे से संपूर्ण श्रोता गणों एवं शहरवासियों को भंडारे में पहुंचकर प्रसाद लेने का आग्रह किया गया