Home Uncategorized माता शबरी आश्रम में बिरसा मुंडा की147वा जन्म शताब्दी सप्ताह पर एक कार्यक्रम का आयोजन

माता शबरी आश्रम में बिरसा मुंडा की147वा जन्म शताब्दी सप्ताह पर एक कार्यक्रम का आयोजन

0
माता शबरी आश्रम में बिरसा मुंडा की147वा जन्म शताब्दी सप्ताह पर एक कार्यक्रम का आयोजन

बिरसा मुंडा की147वा जन्म शताब्दी सप्ताह पर एक कार्यक्रम का आयोजन माता शबरी आश्रम में संपन्न हुआ जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल जी एवं व्यहारी विधानसभा के विधायक शरद कोल जी का आगमन हुआ यह कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ में मनाया गया शरद कोल जी द्वारा अपने उद्घोष भाषण में कहा कि आदिवासी समाज के आज गिरते हुए जनादेश के लिए चिंता जाहिर की एवं माननीय विधायक जी प्रकाश डालते हुए कहा कि आज हमारा,आदिवासी समाज शिक्षित हो रहा है और अनेकों पद पर शोभायमान है,यहं, भी एक सौभाग्य की बात है मिडिया द्वारा सवाल पूछे जाने पर कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा सबरी माता आश्रम के लिए एक करोड़ राशि सुकृत हुई थी उस राशि में केवल 44,लाख रुपए लगी और 56 लाख रुपए कहां चले गए इस सवाल के जवाब में माननीय विधायक जी कहां कि मैं विधानसभा के पटल पर यह बात रखुगा इसका जल्द से जल्द निराकरण कराऊंगा, एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमल सिंह मरकाम द्वारा उद्घोष भाषण में कहा गया कि,वीरांगना रानी दुर्गावती जी के आश्रम वा प्रतिमा अनावरण के संबंध में शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई भूमि पूजन एवं घोषणा से गोंड आदिवासी समाज को भाजपा सरकार ने पूरी तरह से छल किया है वर्ष 2016 में मैहर उपचुनाव के दौरान आदिवासियों को लुभाने के लिए अपने पक्ष में वोट करने के लिए की गई कोरी घोषणाओं से भारी आक्रोश में है कोल, आदिवासी समाज जिसका खामियाजा आगामी आने वाले 2023 के चुनाव में उसका जवाब देने के लिए गोंड आदिवासी समाज ने कसी कमर एवं भगवान बिरसा मुंडा जी के जयंती पर इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया गया एवं बनाई, गई रणनीति जयंती कार्यक्रम में
कमल सिंह मरकाम जिला कार्यवाहक अध्यक्ष गोंड समाज महा सभा सतना, द्वारा यह बाते, कहीं गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version