प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज जन्मदिन है. इस मौके पर पीएम मोदी नामीबिया से आ रहे चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो-पालपुर अभायरण्य में बने क्वारंटाइन बाड़ों में छोड़ेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी स्व-सहायता समूह सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 9:40 पर एक स्पेशल विमान से ग्वालियर पहुंचेंगे. इसके बाद वह 9:45 बजे कूनो नेशनल पार्क के लिए रवाना होंगे.
भारत में 74 साल बाद दिखेंगे चीता
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज जन्मदिन है. इस मौके पर पीएम मोदी नामीबिया से आ रहे चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो-पालपुर नेशनल पार्क में बने क्वारंटाइन बाड़ों में छोड़ेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी स्व-सहायता समूह सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 9:40 पर एक स्पेशल विमान से ग्वालियर पहुंचेंगे. इसके बाद वह 9:45 बजे कूनो नेशनल पार्क के लिए रवाना होंगे. 10:45 से 11:15 बजे चीतों को बाड़े में छोड़ेंगे. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी लगभग आधा घंटे तक कूनो नेशनल पार्क में रुकेंगे. हर पल की अपडेट के लिए पढ़ते रहिए thekhabardarnews
CM शिवराज सिंह ने जताई खुशी
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि चीते कूनो नेशनल पार्क में आ रहे हैं. हम मध्य प्रदेश के लोग अपने नए मेहमानों का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं.
क्या था पुराना प्लान
पहले इन चीतों को लाने वाले विशेष विमान को जयपुर एयरपोर्ट पर उतरना था, जहां से उन्हें राजस्थान की राजधानी जयपुर से लगभग 400 किमी दूर केएनपी के लिए उड़ान भरनी थी. हाला्ंकि बाद मे प्लान बदल दिया गया.
हम इतिहास के साक्षी बन रहे
नामीबिया में भारत के उच्चायुक्त प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि यह वास्तव में एक बहुत ही खास क्षण है. जब ये चीते भारत के लिए उड़ान भर रहे हैं, हम आज यहां बन रहे इतिहास के साक्षी बन रहे हैं. 8 चीतों में पांच मादा और तीन हैं. इन्हें नामीबिया से ‘प्रोजेक्ट चीता’ के तहत भारत लाया जा रहा है.
ग्वालियर से 2 विमानों से पालपुर जाएंगे चीते
मध्य प्रदेश के प्रमुख मुख्य संरक्षक वन (वन्यजीव) जे एस चौहान ने बताया कि कागजी कार्रवाई और सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद चीतों को दो हेलीकॉप्टरों, एक चिनूक और एक एमआई श्रेणी के हेलिकॉप्टर से ग्वालियर से लगभग 165 किलोमीटर दूर पालपुर गांव भेजा जाएगा. चौहान ने कहा कि पालपुर से चीतों को सड़क मार्ग से श्योपुर जिले के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में लाया जाएगा.
विमान ने रात 8.30 बजे भरी थी उड़ान
विमान ने नामीबिया की राजधानी विंडहोक से लगभग शुक्रवार रात 8.30 बजे उड़ान भरी थी. विमान शनिवार सुबह करीब 6 बजे ग्वालियर के महाराजपुर एय़रपोर्ट पर पहुंचेगा.
नामीबिया से लाए जा रहे हैं 8 चीते
नामीबिया से 8 चीते भारत लाए जा रहे हैं. आज पीएम मोदी अपने जन्मदिन के अवसर पर कूनो नेशनल पार्क में चीतों को क्वारंटाइन बाड़े में छोड़ेंगे. अधिकारियों के मुताबिक नामीबिया से 8 चीतों को लेकर विशेष कार्गो उड़ान शुक्रवार रात मध्य प्रदेश के ग्वालियर के लिए रवाना हुआ.