नागपुर की भाजपा नेत्री सना उर्फ हिना खान (35) की 2 अगस्त को हत्या के बाद दूसरे पति अमित साहू ने उसके शव को हिरन नदी में फेंक दिया था। नागपुर और जबलपुर पुलिस की संयुक्त टीम की मौजूदगी में एसडीआरएफ के दल ने शनिवार को नदी में सना के शव की तलाश की गई लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।
उधर सना के परिजनों का कहना है कि अमित द्वारा खोले गए ढाबे में पार्टनरशिप के लिए सना ने 50 लाख रुपए दिए थे। सना ने ये पैसे वापस मांगे थे। इसी विवाद में उसकी हत्या की गई है। अमित ने भी पुलिस पूछताछ में बताया कि पैसे मांगने के विवाद में उसने सना को डंडा मार दिया था। इस मामले में गिरफ्तार अमित और उसके साथी राजेश को शनिवार नागपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर दे दिया। देर रात नागपुर पुलिस दोनों को लेकर जबलपुर पहुंची। दोनों से पूछताछ चल रही है। सना के लापता होने पर 3 अगस्त को परिजन ने नागपुर में गुमशुदगी दर्ज कराई गई।
दोनों की दूसरी शादी
अमित की पहली पत्नी पुलिस में है। दोनों में विवाद होने पर वे अलग हो गए थे। सना खान का भी पहले पति से विवाद होने पर वह अपने बेटे के साथ मायके नागपुर में रहने लगी थी। अमित कटंगी के ग्राम झगरा का रहने वाला है। वर्ष 2011 में हत्या के मामले में आरोपी था। जमानत पर छूटने के बाद उसने ढाबा खोल लिया था। अमित किसी परिचित का इलाज कराने नागपुर गया था, वहां सना से उसकी मुलाकात हुई। उसके बाद अप्रैल में दोनों ने शादी कर ली। सना के पिता कारोबारी हैं और मां मेहरुन्निसा कांग्रेस में हैं।