Home Uncategorized पीएम मोदी ने बिलासपुर में AIIMS का किया उद्घाटन, बोले- हिमाचल की...

पीएम मोदी ने बिलासपुर में AIIMS का किया उद्घाटन, बोले- हिमाचल की रोटी खाई, यहां का कर्ज चुकाना है

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एम्स का लोकार्पण किया. इसके साथ ही उन्होंने हिमाचल प्रदेश को 3650 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात भी दी. पीएम मोदी ने बिलासपुर के लुहणू मैदान में जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश वीरों की धरती है. मैंने हिमाचल की रोटी खाई है, इसलिए मुझे यहां का कर्ज भी चुकाना है

untitled design 2022 10 05t134258.700

पीएम मोदी ने बिलासपुर से देशवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि ये पावन पर्व हर बुराई से पार पाते हुए, अमृत काल में जिन ‘पंच प्राणों’ का संकल्प देश ने लिया है, उन पर चलने के लिए नई ऊर्जा देगा. 


पीएम ने कहा, मेरा सौभाग्य है कि विजयादशमी पर हिमाचल प्रदेश के लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और इंफ्रास्ट्रक्चर के हजारों करोड़ रुपये के प्रोजक्ट का उपहार देने का अवसर मिला है.


प्रधानमंत्री ने कहा, आज हिमाचल में सेंट्रल यूनिवर्सिटी भी है, IIT, IIIT और IIM जैसे प्रतिष्ठित संस्थान भी हैं. देश में मेडिकल शिक्षा और स्वास्थ्य का सबसे बड़ा संस्थान, एम्स भी अब बिलासपुर की शान बढ़ा रहा है. 


हिमाचल वीरों के लिए जाना जाता है- पीएम

पीएम ने कहा कि जो हिमाचल पूरे देश में राष्ट्र रक्षा के वीरों के लिए जाना जाता है, वही हिमाचल अब इस एम्स के बाद, जीवन रक्षा के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है. पीएम ने कहा, बल्क ड्रग्स पार्क्स के लिए देश के जिन 3 राज्यों का चयन हुआ है, उनमें से एक हिमाचल है. मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए जिन 4 राज्यों को चुना गया है, उनमें से भी एक हिमाचल है. 


नरेंद्र मोदी ने कहा कि हिमाचल का एक पक्ष और है, जिसमें यहां विकास की अनंत संभावनाएं छिपी हुई हैं. ये पक्ष है मेडिकल टूरिज्म का. यहां की आबो-हवा, यहां का वातावरण, यहां की जड़ी-बूटियां अच्छे स्वास्थ्य के लिए बहुत उपयुक्त हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp us

Exit mobile version