रीवा जिले में सोहागी हादसे के बाद परिवहन विभाग का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। यहां गुरुवार को चेकिंग अभियान के दौरान 3 ट्रक जब्त किए गए है। आरटीओ कार्यालय के अनुसार तीनों वाहनों का 4,05,940 रुपए मध्यप्रदेश शासन का मोटरयान कर बकाया था।
जांच के दौरान हाइवा क्रमांक यूपी 91..3155 का 73608 रुपए, ट्रक क्रमांक एमपी 53 जीए 2527 का 34272 रुपए और ट्रक क्रमांक एमपी 17 जी 117 का 297960 रुपए टैक्स बकाया था। ऐसे में तीनों वाहनों को जब्तकर थाने में खड़ा कराया गया है।
चेकिंग में स्कूल बस क्रमांक एमपी 66 पी 0674 बिना परमिट पाई गई। जिसमे कागजात नहीं थे। फिलहाल स्कूल बस को जब्तकर संबंधित थाने भेजा है। 3 नवंबर को कार्रवाई में आरटीओ मनीष त्रिपाठी के साथ हनुमना प्रभारी आरबी सिंह, परिवहन सुरक्षा स्क्वाड प्रभारी अजय मार्को शामिल रहे।
21 वाहनों के ऊपर चालान
परिवहन विभाग ने 21 वाहनों पर चालानी कार्रवाही करते हुए 58000 रुपए का राजस्व वसूल किया है। परिवहन विभाग यात्री बस, दो पहिया वाहन चालकों के ऊपर हेलमेट के विरुद्ध जांच अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को कार्रवाई में 6 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त करने की संभावना है।