जबलपुर रेल मंडल के सतना कटनी मार्ग पर मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए। इस रेल हादसे में कोई जनहानि तो नही हुई है लेकिन रेलवे ने इस मार्ग पर दौड़ने वाली कई यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है।
पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ के मुताबिक कटनी-सतना रेलखंड पर मैहर के पास पकरिया और झुकेही के बीच रविवार की रात मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन रेल ट्रैक को क्षति पहुंची है। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के अमले ने मौके पर पहुंच कर रिस्टोरेशन का काम शुरू कर दिया है।
डिरेलमेंट का असर इस रेल मार्ग पर चलने वाली कुछ यात्री ट्रेनों पर पड़ा है। रेलवे ने एहतियात के तौर पर यात्री ट्रेनों को अप और डाउन दोनों दिशाओं से 12 दिसंबर के लिए टर्मिनेट कर दिया है।
सीपीआरओ ने बताया कि 11705 व 11706 रीवा जबलपुर रीवा शटल, 06625 व 06626 कटनी सतना कटनी मेमू एक्सप्रेस,06635 एवं 06636 सतना मानिकपुर सतना मेमू एक्सप्रेस ट्रेन को दोनो दिशाओं से 12 दिसंबर को रद्द कर दिया गया है। इसी तरह 06637 व 06638 सतना मानिकपुर सतना मेमू भी अप और डाउन दिशा से टर्मिनेट कर दी गई है।