Home देश न्याय के लिए दर दर की ठोकर खा रहे है घूमन खाधू गांव के राजकुमारी ओझा तथा उसका परिवार।

न्याय के लिए दर दर की ठोकर खा रहे है घूमन खाधू गांव के राजकुमारी ओझा तथा उसका परिवार।

0
न्याय के लिए दर दर की ठोकर खा रहे है घूमन खाधू गांव के राजकुमारी ओझा तथा उसका परिवार।

मध्य प्रदेश के रीवा जिले के थाना पनवार अंतर्गत ग्राम खाधू ओझा पुरवा निवासी रिंकी ओझा तथा राजकुमारी ओझा ने कहां कि मेरे द्वारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत क्रमांक 19492236 दिनांक 16 अक्टूबर 2022 शिकायत किया गया था कि सुबह 9:00 बजे लाठी डंडा कुल्हाड़ी लेकर मेरे घर के अंदर घुस कर राम प्रसाद ओझा शकुंतला देवी राहुल ओझा तनु ओझा के द्वारा लात घुसा से मारपीट की गई है जिसकी रिपोर्ट करने थाना पनवार गई थी किंतु थाना प्रभारी महेंद्र सिंह एवं प्रधान आरक्षक के द्वारा रिपोर्ट नहीं लिखा गया थाने से भगा दिया गया। तब मेरे द्वारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत किया गया। थाना प्रभारी पनवार महेंद्र सिंह के द्वारा सीएम हेल्पलाइन में की गई इस शिकायत के प्रतिवेदन में दिनाक 19 अक्टूबर 2022 को मिथ्या प्रतिवेदन भेजा गया की शिकायतकर्ता पड़ोसी रानी ओझा द्वारा एसडीएम महोदय के यहां एक लिखित आवेदन दिया जिस पर बताई गरुड़ध्वज ओझा ग्राम सेमरिहा द्वारा उनको अनावश्यक रूप से परेशान किया जाता है उसी विवाद पर से दोनों पक्षों में कहा सुनी हुई है शिकायतकर्ता राजकुमारी ओझा द्वारा बताया गया कि रानी ओझा उसके परिवार के द्वारा हम लोगों को अनावश्यक परेशान किया जाता है शिकायतकर्ताओं को थाना बुलाकर समझाइश दी गई शिकायतकर्ता शिकायत को संतुष्ट पूर्वक बंद कराना चाहते हैं बंद करने की कृपा करें। तथा राजकुमारी ओझा द्वारा बताया गया कि लगातार सन् 2016 से 2022 तक मेरे पति तथा मेरे लड़के के खिलाफ शकुंतला ओझा पति रामप्रसाद ओझा ग्राम खाधू के द्वारा कई बार झूठी एफआईआर दर्ज करवाई गई है। हम लोग गरीब हैं इसलिए आज तक हमें न्याय नहीं मिल पा रहा है देखने वाली बात तो यह होगी कि 2016 से 2022 तक में एक ही महिला के द्वारा एक ही व्यक्ति गरुणध्वज ओझा तथा उसके परिवार के ऊपर पनवार थाना में झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने वाली महिला पर पुलिस अधीक्षक रीवा क्या कार्रवाई करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version