Home टेक्नोलॉजी नहीं रहे मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव:- हार्ट अटैक के बाद दिल्ली AIIMS...

नहीं रहे मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव:- हार्ट अटैक के बाद दिल्ली AIIMS में 42 दिन से चल रहा था इलाज

0

दुनिया को हंसा कर अब रोता छोड़ चला गया…
शायद ऊपर वाले के दरबार में मनोरंजन की कमी रही होगी

गजोधर भैया अपनी जिंदगी के मंच से उतर गए। सामने लोग बैठे रहे और काला पर्दा झूल गया। राजू श्रीवास्तव की बीमारी और अस्पताल में भर्ती होने की खबरें बनते-बनाते आखिरी खबर आ गई। बुधवार सुबह 10 बजे के करीब दिल्ली एम्स में उनका निधन हो गया।

उमर 58 साल थी। दिल्ली में ही 10 अगस्त को एक्सरसाइज करते उन्हें हार्ट अटैक आया था। उसके बाद से ही एम्स में भर्ती थे। इलाज में पता चला था कि दिल के एक हिस्से में 100% ब्लॉकेज है।

कानपुर से तय किया था मुंबई का सफर
राजू श्रीवास्तव का असली नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव है। उनका जन्म 25 दिसंबर 1963 को कानपुर के नयापुरवा में हुआ था। उन्होंने 1993 में हास्य की दुनिया में कदम रखा। 1980 में वे कानपुर से मुंबई के लिए भागे थे। अपने घर की दीवार फांदकर पड़ोसी के घर में कूदे और वहां से सीधे मुंबई भाग गए। उनके पड़ोसियों ने बताया कि चिल्लाते हुए गए थे कि अब नाम कमाकर ही लौटूंगा।

raju shrevastav

10 अगस्त को दिल्ली में राजू को हार्ट अटैक आया था
राजू के पीआरओ गर्वित नारंग ने बताया,” “राजू श्रीवास्तव दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा से मुलाकात करने के लिए आए थे। उनकी मुलाकात का समय तय था। वो होटल में रुके थे। कमरे में कुछ देर रुकने के बाद बुधवार सुबह वे जिम करने चले गए। वहीं पर हार्ट अटैक आया। उसी दिन शाम को डॉक्टरों ने उनकी एंजियोप्लास्टी की, लेकिन उनका ब्रेन रिस्पांस नहीं कर रहा था। पल्स भी 60-65 के बीच था।”
राजू का हाल जानने के लिए कानपुर से पूर्व विधायक सतीश निगम भी एम्स पहुंचे थे। उन्नाव सदर से विधायक पंकज गुप्ता ने फोन पर उनका हालचाल लिया। PMO और मुख्यमंत्री ऑफिस से लगातार उनका अपडेट लिया जा रहा था।


राजू श्रीवास्तव ने कुल 16 फिल्मों और 14 टीवी शो में काम किया था।
13 अगस्त- बिग बी ने राजू के लिए भेजा संदेश
अमिताभ बच्चन यानी बिग बी ने राजू श्रीवास्तव को खास ऑडियो संदेश भेजा था। इसमें अमिताभ कह रहे हैं- राजू उठो, बस बहुत हुआ, अभी बहुत काम करना है। अब उठ जाओ… हम सबको हंसना सिखाते रहा।” राजू को ये रिकॉर्डिंग सुनाई गई थी।

17 अगस्त- गजोधर-संकठा के किस्से सुनाए गए थे
राजू के भाई और कॉमेडियन दीपू श्रीवास्तव ने बताया, “भइया की रिकवरी स्लो थी। इसलिए भइया को परिवार के रिकॉर्डेड ऑडियो मैसेज सुनाए गए। उनको गजोधर और संकठा के किस्से भी, उनकी ही आवाज में सुनाए गए थे। राजू श्रीवास्तव लाफ्टर चैलेंज शो के जरिए काफी मशहूर हुए थे। कुछ दिन पहले कपिल शर्मा के शो में उसी टीम का री-यूनियन हुआ था।

10 साल में तीन बार एंजियोप्लास्टी कराया
राजू श्रीवास्तव 10 साल में तीन बार एंजियोप्लास्टी करा चुके हैं। उन्होंने पहली बार 10 साल पहले मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में और 7 साल पहले मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में एंजियोप्लास्टी कराई थी। इसके बाद बुधवार को तीसरी बार डॉक्टरों ने राजू श्रीवास्तव की एंजियोप्लास्टी की।

अमिताभ की “दीवार’ देखकर हीरो बनने आए मुंबई, बने ऑटो ड्राइवर
अमिताभ बच्चन की दीवार देखने के बाद ही राजू के मन में हीरो बनने का सपना जागा था। वे 1982 में मुंबई आए। पर हीरो बनने से पहले ऑटो ड्राइवर बने और उनकी किस्मत भी यहीं से पलटी।

पिछले 42 दिनों में कई बार बेहतर होती सेहत की खबरें आती रहीं। लेकिन आखिरकार ये दुखद खबर आई…

राजू चला गया, ये कहते हुए कि जिंदगी में ऐसा काम करो कि यमराज भी आएं तो कहें कि भैंसे पर आप बैठिए, मैं पैदल चलूंगा.. आप नेक आदमी हैं। …ये राजू की ही कही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp us

Exit mobile version