नगर निगम सिंगरौली की “मेयर इन काउंसिल” की बैठक में सभी सदस्यों की सहमति से AAP की महापौर रानी अग्रवाल जी ने लिए महत्वपूर्ण निर्णय…
1. नगर निगम क्षेत्र की 12 बाजारों की बैठकी वसूली को एमआईसी ने किया खत्म।
2. स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कचरा शुल्क में एमआईसी ने किया बदलाव-
• ठेला गोमती से 100/- प्रतिमाह की दर को कम करके 30/- प्रतिमाह की दर पर मंजूरी हुई।
• दुकानों से 200/- प्रतिमाह की दर को कम करके 50/- प्रतिमाह की दर पर मंजूरी हुई।
3. निगम क्षेत्रांतर्गत सामुदायिक भवनों के शुल्क में हुए बड़े बदलाव-
• रामलीला मैदान वैवाहिक कार्यक्रम हेतु 40,000/- की जगह अब बीपीएल धारकों को 8,000/- व सामान्य को 20,000/- देने पर मंजूरी हुई।
• नवजीवन बिहार सामुदायिक भवन में अपंजीकृत सदस्यों के वैवाहिक कार्यक्रम हेतु 50,000/- की जगह 20,000/- एवं जन्मदिवस कार्यक्रम में 20,000/- की जगह 10,000/- पर देने पर मंजूरी हुई।
• मोरवा के सरदार वल्लभ भाई पटेल सामुदायिक भवन को वैवाहिक कार्यक्रम हेतु 25,000/- की जगह 10,000/- पर देने की मंजूरी हुई।
• मोरवा के केशव उद्यान सामुदायिक भवन को वैवाहिक कार्यक्रम हेतु 40,000/- की जगह 20,000/- में देने की मंजूरी हुई।
4. निगम क्षेत्रांतर्गत किसी भी व्यक्ति की मृत्यु होने पर नगर निगम द्वारा शव वाहन मुफ्त में उपलब्ध कराया जायेगा। शव वाहन को नगर निगम क्षेत्र के बाहर ले जाने हेतु बीपीएल धारकों को मुफ्त में वाहन डीजल व ड्राइवर सहित नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा।
5. विंध्यनगर स्थित शिवाजी कॉम्प्लेक्स की जर्जर स्थिति को देखते हुए कॉम्प्लेक्स के बगल में खाली जमीन में नए कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराकर सभी रहवासियों व व्यापारियों को उसमें स्थानांतरित किया जायेगा। उसके बाद जर्जर कॉम्प्लेक्स को गिराया जायेगा।
6. निगम क्षेत्रांतर्गत में एक बड़े तिरंगे का निर्माण कराया जायेगा।