रीवा पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में एडीजीपी केपी वेंकाटेश्वर राव ने जोनल अपराधों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में जोन के सभी पुलिस अधीक्षकों से कहा कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी शुरू कर दें। अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लगाएं।
बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक रीवा मिथिलेश शुक्ला, पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह, पुलिस अधीक्षक सतना आशुतोष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रवीन्द्र वर्मा, पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मो. यूसुफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक मऊगंज वीरेन्द जैन उपस्थित रहे।
कहा कि आगामी दो माह बाद विधानसभा चुनाव होने वाले है। ऐसे में आईजी ने विस चुनाव के संबंध में चर्चा की। दिशा निर्देश दिए कि होटल और ढाबा, पार्क, स्टेशन, बस स्टैंड, बैंक एटीएम की लगातार चेकिंग व नशे संलिप्त आरोपियों के विरूद्व निरंतर अभियान चलाएं।