ThekhabardarHindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. The Khabardar News पर पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें
जैन समाज के पवित्र धार्मिक स्थल सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल बनाए जाने के प्रस्ताव के बाद से पूरे देश में जैन समाज इस फैसले का जमकर विरोध कर रहा है और इस फैसले के विरोध में आज भारत बंद का आव्हान किया गया है वही राहतगढ़ में भी जैन समाज ने सड़कों पर उतरकर विशाल मौन जुलूस निकाला झारखंड सरकार सहित केंद्र सरकार का जमकर विरोध किया गया इस दौरान राहतगढ़ बंद कुछ तस्वीरें सामने आई हैं राहतगढ़ में जैन समाज ने सड़कों पर उतर कर विशाल मौन जुलूस निकाला सुबह से ही लोगों ने व्यापारियों से प्रतिष्ठान बंद करने की अपील की विशाल रैली राहतगढ़ के विभिन्न इलाकों से निकाली गई उसके बाद राहतगढ़ तहसील पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम एसडीएम महोदय को 5 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि पारसनाथ पर्वत राज को वन्य जीव अभयारण्य पर्यावरण पर्यटन के लिए घोषित इको सेंसेटिव जोन के अंतर्गत जोन मास्टर प्लान व पर्यटन मास्टर प्लान पर्यटन/ धार्मिक पर्यटन सूची से बाहर किया जाए!पारसनाथ पर्वत राज को बिना जैन समाज की सहमति के इको सेंसेटिव जोन के अंतर्गत वन जीव अभयारण्य का एक भाग और तीर्थ माना जाता है लिखकर तीर्थराज की स्वतंत्र पहचान व पवित्रता नष्ट करने वाली झारखंड सरकार की अनुशंसा पर केंद्रीय वन मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना क्र. 2795 ई दिनांक 02 अगस्त 2019 को अभिलंब रद्द किया जाए!मीडिया से बात करते हुए पूर्व जैन समाज अध्यक्ष कपूर साहब ने कहा कि हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो नियमानुसार एक बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे राहतगढ़ से सलमान कुरेशी की रिपोर्ट