मध्यप्रदेश में मंत्रियों को विभागों के बंटवारे के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कैबिनेट की बैठक बुधवार को जबलपुर में होने जा रही है। बैठक के लिए कैबिनेट और राज्य मंत्री जबलपुर पहुंच गए हैं। वहीं, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को सुबह जबलपुर पहुंचेंगे।
डॉ. मोहन कैबिनेट का विस्तार 25 दिसंबर को हुआ था। इसके अगले दिन 26 दिसंबर को परिचयात्मक कैबिनेट बैठक हुई थी, लेकिन बैठक का एजेंडा नहीं था। अब पहली बार एजेंडों के साथ जबलपुर में बैठक होने वाली है, जिसमें शामिल होने सीएम यादव सुबह 10 बजे जबलपुर के डुमना विमान तल के लिए रवाना होंगे। बैठक में शामिल होने कई मंत्री मंगलवार को रात में ही जबलपुर पहुंच गए हैं। इसके पहले कई मंत्रियों ने सोमवार और मंगलवार को विभागों का प्रभार संभालने के साथ ही विभागों की समीक्षा बैठकें भी की हैं। इनमें उप मुख्यमंत्री मंत्री राजेंद्र शुक्ल, मंत्री प्रहलाद पटेल समेत आधा दर्जन मंत्री शामिल हैं।
कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने जबलपुर में कैबिनेट बैठक करने के सीएम के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि फरवरी 2019 में कमलनाथ ने मेरे आग्रह पर जबलपुर के इतिहास में कैबिनेट बैठक पहली कराई थी। विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच मैंने प्रियंका गांधी और कमलनाथ से फिर कैबिनेट मीटिंग का वादा लिया था, लेकिन कांग्रेस की सरकार नहीं बनी। तन्खा ने कहा कि सीएम डॉ. मोहन यादव ने इस संकल्प को 3 जनवरी 2024 को कैबिनेट बैठक जबलपुर में कराकर पूर्ण कर रहे हैं। मुझे जबलपुर से प्रेम है। उसकी उपेक्षा से मैं नाराज था।मुझे खुशी है कि मंत्री राकेश सिंह व अन्य विधायकों के प्रयास से जबलपुर में इतिहास रचेगा। तन्खा ने कहा कि मेरा सपना और संकल्प पूरा करने के लिए धन्यवाद, मैं विदेश में हूं, अन्यथा इस ऐतिहासिक वक्त पर जबलपुर का लुफ्त जरूर उठाता।
Join whatsapp channel: https://whatsapp.com/channel/0029Va6UNXVG3R3g6QJ8dW3F