कुख्यात बदमाश प्रदीप उर्फ गोल्डी सोनकर जिसके विरूद्ध 14 अपराध पंजीबद्ध है, के द्वारा थाना गोरखपुर अंतर्गत रामपुर माण्डवा बस्ती में 25000 वर्गफुट शासकीय भूमि जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2 करोड़ 25 लाख रूपये है पर कब्जा कर 900 वर्गफुट में निमार्ण कराये जा रहे 2 मकान जिनके निमार्ण की अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये है को जमींदोज कराते हुये शासकीय भूमि को कराया गया कब्जा मुक्त. मध्यप्रदेश शासन द्वारा भू-मफिया, राशन की काला बाजारी, मिलावटखोरों, भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन व पुलिस विभाग को दिये गये हैं, दिये गए निर्देशों के तहत पुलिस एवं प्रशासन तथा नगर निगम की संयुक्त टीम के द्वारा इस प्रकार के माफियाओं की लिस्ट एवं उनके द्वारा शासकीय भूमि पर किये गये अवैध निर्माण एवं कब्जे की जानकारी तैयार की गई है तथा उनके विरूद्व कार्यवाही की योजना तैयार कर लगातार कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 13-12-22 को कलेक्टर जबलपुर श्री सौरभ कुमार सुमन (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना गोरखपुर अंतर्गत सेठी नगर निवासी कुख्यात बदमाश प्रदीप उर्फ गोल्डी सोनकर पिता कुंदन सोनकर उम्र 36 वर्ष का जिसके विरूद्ध हत्या का प्रयास, सहित अवैध वसूली, आर्म्स एक्ट, बलवा कर घर में घुसकर मारपीट, आदि के 14 अपराध पंजीबद्ध हैं, जिसके विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही भी पूर्व में की गयी है, के द्वारा रामपुर माण्डवा बस्ती के पास लगभग 25000 वर्ग फुट शासकीय भूमि जिसकी अनमानित कीमत लगभग 2 करोड 25 लाख रूपये है, पर कब्जा कर लगभग 900 वर्ग फुट में 2 मकान का निर्माण कराया जा रहा था, निमार्णाधीन मकान के कमरों को जिनके निमार्ण की अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रूपये होगी, को जमीदोंज कराते हुये शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया।
sabhar: police control room jabalpur, post by: anupam anoop