कृषक व कृषक समूह द्वारा अपनायी गई नवीन कृषि तकनीकी, उपज एवं उत्पादकता के आधार पर दिया जाएंगे पुरस्कार
छतरपुर उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास मनोज कश्यप ने बताया कि किसानों को कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम (आत्मा परियोजना) के तहत वर्ष 2021-22 के लिए कृषक पुरस्कार एवं कृषक समूह पुरस्कार के लिये इच्छुक कृषक व कृषक समूह से आवेदन आमंत्रित किए गए है,ये पुरुष्कार अपनायी गई कृषि तकनीकी, उपज व उत्पादकता के आधार पर दिए जायेंगे।
जिला व विकासखण्ड स्तरीय समितियों के मूल्यांकन व अनुशंसा के आधार पर कृषक व कृषक समूह को 25 हजार रुपये प्रदान किया जाएगा, जिले के प्रत्येक विकासखण्ड से 5 विभिन्न कृषि क्षेत्र के (कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य, कृषि अभियांत्रिकी) के एक-एक कृषक को समिति की अनुशंसा एवं मूल्यांकन के आधार पर 10 हजार रूपये का विकासखण्ड स्तरीय पुरूस्कार एवं विभिन्न कृषि क्षेत्र (कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य, कृषि अभियांत्रिकी) के एक-एक कृषक समूह को मूल्यांकन समिति की अनुशंसा पर 20 हजार रुपये का कृषक समूह पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी व विकासखण्ड तकनीकी प्रबंधक कार्यालय में 16 जनवरी की शाम 5 बजे तक आवेदन जमा करा सकेगे। जिन कृषकों को पूर्व 10 वर्षों में पुरस्कार मिल चुका है वे आवेदन नहीं करेंगे।