बागेश्वर धाम सरकार से जुड़े विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहे है, श्याम मानव और नागपूर कथा से जो विवाद शुरु हुए वो नागपुर, छत्तीसगढ़ के रास्ते अब उनके घर तक पहुच चुके है, बस कुछ दिन पहले ही बागेश्वर धाम के महाराज धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कई न्यूज चैनलों पर बताया था कि, उनके खिलाफ़ बड़ी साजिश रची जा रही है। बागेश्वर धाम को बदनाम करने और उन्हें फसाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं,उन्होंने ये बात भी कही की उन्हें जान से मारने तक की धमकी मिल रही है, खैर ये तो बात हुई उनके पुराने विवाद की, जिसके बारे मे अपने बहुत खूब देखा और पढ़ा होगा, इस रिपोर्ट मे हम बात करेंगे, उनके परिवार से जुड़े नए विवाद की, बात बीते दिनों की है, जब धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग, गाव के ही विवाह कार्यक्रम मे हुए विवाद के बाद गलीगलौच, हाथापाई के साथ ही, धूम्रपान और खुलेआम कट्टा लहराते दिख रहे है, खैर धीरेन्द्र कृष्ण के परिवार पर ये कोई पहला आरोप नहीं है, इससे पहले भी उनपर जमीनें हड़पने, सरकारी भूमि मे अतिक्रमण, सरकारी तालाब कब्जा करने के आरोप लग चुके है, मामलों मे क्या कार्यवाही हुई, क्या जांच हुई, ये अब भी रहस्य है, ये अलग बात है। इस बात से इनकार नहीं कर सकते की, जब सैया भए कोतवाल तो डर कहे का, जिनके सरों पर जांच की जिम्मेदारी हो, जब वो ही बाबा के चरणों मे हो तो, फिर जांच की उम्मीद बेमानी ही लगती है, तभी तो जिस लड़की की शादी मे ताजा मामला उठा, अब उसके पिता, भाई, भौजाई का विडिओ बनाकर शेयर करने की अपील की जा रही है। विडिओ मे लड़की के पिता हाथ जोड़े जहां, धीरेन्द्र शास्त्री के भाई को पाक साफ बता रहे है। वही लड़की का भाई भी विवाद की बात से इनकार करते हुए, सामान्य बातचीत मे लाइटर दिखने की बात कर रहा है, वही लड़की की भाभी भी, शालिग्राम का बचाव करती दिख रही है। सामान्य तौर पर आरोपी माफी माँगता है, यहां लड़की के भाई, पिता और भाभी की मुद्रा से, वही आरोपी लग रहे है, और अगर आरोप गलत, तो फिर सफाई दिलवाने की जरूरत क्या, पूरे विडिओ मे देख आप खुद तय करे की कौन सही है, कौन गलत। ये हम आप पर छोड़ते है, धीरेन्द्र शास्त्री के समर्थक कह रहे है की, जब षड्यंत्रकारी सफल नहीं हो पाए, तो उनके भाई पर गलत आरोप लगाकर उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया गया। लेकिन फिर भी एक सवाल है, शौकिया ही सही, यू बंदूक या लाइटर लहराने का क्या मतलब, दुनिया को संस्कृति, संस्कार, सनातन की शिक्षा देने वाले धीरेन्द्र शास्त्री के भाई गलीगलौच, धूम्रपान से लोगों को क्या शिक्षा दे रहे, और खुद गरीब लड़कियों का विवाह कराने वाले, बात बात पर सेल्फ डिफेन्स और बुलडोजर की बात करने वाले बाबा, अपने भाई के सनातन संस्कार को तार तार करने वाले ऐसे कृत्यों को रोकने के लिये कोई कठोर प्रतिक्रिया देंगे,या फिर आरोप को भाई का बता खुद को अलग कर, उलजुलूल बात कर, अपना पल्ला झाड़, मौन संरक्षण मे इसे फलने फूलने देंगे. हालांकि भारी किरकिरी के बीच धीरेन्द्र शास्त्री के भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया। और फिर जमानत दे दी गई।