पूर्व केंद्रीय मंत्री और एमपी के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल बुधवार देर रात निजी प्रोग्राम में शामिल होने इंदौर पहुँचे। मीडिया से बात करते हुए मंत्री पटेल ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर कहा कि जब साख ख़त्म हो जाती है तो कोई उपक्रम काम नहीं आता है।
बात होती है भरोसे की और वह भरोसा मोदी जी के नेतृत्व में दुनिया मान रही है। 2024 को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों की वजह से देश का नौजवान और गरीब उनसे सीधे तौर पर जुड़ा है। बता दें साल राहुल गांधी 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू होकर 20 मार्च को मुंबई में खत्म होने वाली भारत न्याय यात्रा निकालने वाले हैं।
पटेल ने एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि मैं तो विधानसभा चुनाव से पहले ही कह चुका था कि इस बार प्रदेश में 2003 के जैसी स्थिति बनेगी। मैंने नर्मदा परिक्रमा की है। नर्मदा मैया ने इस प्रदेश को संपन्न बनाने के लिए अमृत समान पानी दिया है। अब हमारी बारी है कि हम उसे कुछ लौटाएं। इस दिशा में काम करना चाहिए।
खबरें और भी हैं… http://मध्य प्रदेश में बस में आग, 13 लोग जिंदा जले:गुना में डंपर से टक्कर के बाद हादसा; 7 शव जलकर एक-दूसरे से चिपक गए थे https://thekhabardar.com/मध्य-प्रदेश-में-बस-में-आग-13-ल/
http://Rewa News जन सुनवाई में 44 आवेदन पत्रों में की गई सुनवाई https://thekhabardar.com/rewa-news-जन-सुनवाई-में-44-आवेदन-पत्र/
पटेल ने एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि मैं तो विधानसभा चुनाव से पहले ही कह चुका था कि इस बार प्रदेश में 2003 के जैसी स्थिति बनेगी। मैंने नर्मदा परिक्रमा की है। नर्मदा मैया ने इस प्रदेश को संपन्न बनाने के लिए अमृत समान पानी दिया है। अब हमारी बारी है कि हम उसे कुछ लौटाएं। इस दिशा में काम करना चाहिए।
इंदौर आने से पहले कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार रात ओंकारेश्वर पहुंचे थे। परिवार के साथ भगवान ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन-पूजन और शयन आरती में शामिल होने के बाद पटेल बुधवार को निरंजनी अखाड़े और सोनी धर्मशाला ब्रह्मपुरी में बाबाश्री के जन्मोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित हुए थे। मंत्री पटेल गुरुवार सुबह महाकाल की भस्मार्ती में भी शामिल हुए।
Watch this viral video: https://www.facebook.com/thekhabardarnews/posts/pfbid0hxbeNizrAr6cfXrdhU7cv1PFSXPYG3MH42BSqYZvjN2dbUErXNDSUC5KYPDAJVccl
Join whatsapp channel: https://whatsapp.com/channel/0029Va6UNXVG3R3g6QJ8dW3F
Please visit The Moun10 café & bakery for Fast food near by Sohagi Bypass