ThekhabardarHindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. The Khabardar News पर पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें
किसानों से अधिक तौल लेने पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी, जांच कर दोषियों पर एफ.आई.आर. दर्ज कराने के दिए निर्देश, कलेक्टर ने कहा परिश्रम से उगाई धान के दाने-दाने का किसानों को मिलेगा मूल्य, जिले में किसानों के साथ नहीं होने दी जाएगी नाइंसाफी
कटनी ( 5 जनवरी)– किसानों को कड़ी परिश्रम से उगाई धान का वाजिब समर्थन मूल्य दिलाने संकल्पित कलेक्टर अवि प्रसाद ने गुरुवार को रीठी विकासखंड के बड़गांव उपार्जन केंद्र का औचक निरीक्षण किया। यहां राधा स्व-सहायता समूह सिमराड़ी द्वारा धान उपार्जन कार्य किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष अर्पित अवस्थी, तहसीलदार, जनपद पंचायत के सी.ई.ओ. ज्ञानेंद्र मिश्रा सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
किसानों से चर्चा
उपार्जन केंद्र पहुंचते ही कलेक्टर श्री प्रसाद ने यहां मौजूद किसानों से धान उपार्जन कार्य का जायजा लिया। फिर सीधे तौल कांटा के पास पहुंचे जहां किसानों से उपार्जित धान की तुलाई की जा रही थी। किसानों द्वारा तौल संबंधी शिकायत किये जाने पर जब कलेक्टर श्री प्रसाद ने अपने समक्ष तुलाई करवाई तो वरदाना सहित धान 41 किलो 300 ग्राम और 41 किलो 200 ग्राम निकली। जबकि यह तौल बारदाना सहित अधिकतम 40 किलो 800 ग्राम होनी चाहिए थी। किसानों से प्रति बारदाना अधिक मात्रा में धान तौलने का मामला सामने आने के बाद कलेक्टर श्री प्रसाद ने गहरी नाराजगी व्यक्त की।
करायें एफ.आई.आर.
कलेक्टर श्री प्रसाद ने तत्काल मौके पर मौजूद तहसीलदार और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को किसानों का पंचनामा बनाकर इस प्रकार की अनियमितता बरतने पर विस्तृत जांच करनें तथा अनियमितता पाये जाने पर दोषियों पर एफ.आई.आर.दर्ज कराने के आदेश दिए।
होगी कड़ी कार्यवाही
कलेक्टर श्री प्रसाद ने उपार्जन केंद्रों में दलालों, बिचौलियों और व्यापारियों पर कड़ी नजर रखने अधिकारियों को पहले से ही निर्देशित कर दिया है। समय-समय पर अधिकारियों द्वारा दबिश देकर और छापा मारकर कार्यवाही भी की जा रही है ताकि जिले मे केवल किसानों की ही धान उपार्जित की जाय। जिले में किसानों के अलावा अन्य किसी से एक दाना भी धान उपार्जित नहीं की जा रही है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा कि किसानों द्वारा पसीना बहा कर उगाई गई उनकी उपज के दाने-दाने की वाजिब कीमत दिलाई जाएगी। इस कार्य में किसी भी प्रकार की किसी भी स्तर पर कोई भी हीलाहवाली और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ग्राम करेला तहसील बरही स्थित खरीदी केन्द्र में की गई कार्यवाही
कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देशन में एक अन्य कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी विजयराघवगढ़ की अध्यक्षता मे ग्राम करेला तहसील बरही स्थित खरीदी केन्द्र संचालक बेगम स्वसहायता समूह की संयुक्त जांच की गई। जिसमें पृथम दृष्टया केन्द्र पर 1540 बोरी अमानक धान मौके पर पाई गई जिसकी जांच जारी है।