Home जुर्म Jabalpur News ऑपरेशन शिकंजा नशे के कारोबार में लिप्त आरोपियों के खिलाफ...

Jabalpur News ऑपरेशन शिकंजा नशे के कारोबार में लिप्त आरोपियों के खिलाफ प्रहार

0

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है ।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल तथा एसडीओपी पाटन सुश्री सारिका पाण्डे एवं एसडीओपी सिहोरा सुश्री पारूल शर्मा के मार्गदर्शन में थाना पाटन की टीम द्वारा 3 आरोपियों को 200 पाव देशी शराब एवं थाना सिहोरा की टीम द्वारा 1 आरोपी को 800 ग्राम गांजा के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।

        थाना  प्रभारी पाटन श्री सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि दिनांक 15-7-23 की रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्रे कलर की होण्डा सिटी कार में अवैध शराब लेकर कुछ लोग जुगिया तरफ जा रहे हैं सूचना पर जुगिया रोड साहू कालोनी के पीछे वेयर हाउस के पास दबिश देते हुये जा रही ग्रे कलर की होण्डा सिटी कार को रोका गया, कार चालक एवं कार में बैठे 2 अन्य व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपने नाम गोलू उर्फ गोपाल रजक उम्र 24 वर्ष निवासी चौधरी मोहल्ला पाटन, रवि सिंह ठाकुर उम्र 20 वर्ष निवासी सिंगौरी , रमेश सिंह गोंड उम्र 42 वर्ष निवासी सरवाकुई थाना तेंदुखेड़ा जिला दमोह बताये, कार चैक करने पर कार में खाकी रंग के 4 कार्टून में 200 पाव देशी शराब के कीमती लगभग 20 हजार रूपये की रखी मिली जिसे  शराब परिवहन में प्रयुक्त होण्डा सिटी कार क्रमांक एमपी 20 सीएच 4624 सहित जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
image 33

उल्लेखनीय भूमिका- आरोपियों को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकडने में उप निरीक्षक दीपक मण्डलोई, आरक्षक जितेन्द्र कटारे, अनुराग रैकवार की सराहनीय भूमिका रही।

     थाना प्रभारी सिहोरा श्री गिरीश धुर्वे ने बताया कि दिनंाक 15-7-23 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एन एच 30 हाईवे खुड़ावल रोड के पास एक   व्यक्ति नीले रंग की टीशर्ट एवं नीले रंग का लोवर पहने है अपने पास एक सफेद रंग के थैले में अवैध रूप से गांजा रखे हुये बेचने हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहा हैं, यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकडे  जायेगे। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई खुडावल मोड में मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति सफेद थैला लिये दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किये जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया , नाम पता पूछने पर अपना नाम अमर पिता बिहारी लाल चक्रवर्ती उम्र 22 वर्ष गौरहा थाना सिहोरा बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने सफेद रंग के थैले के अंदर सफेद पन्नी में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखे हुये मिला, तौल करने पर 800 ग्राम गांजा कीमती लगभग 15 हजार रूपये का होना पाया गया। जिसे जप्त करते हुये आरोपी अमर चक्रवर्ती के विरूद्ध धारा 8, 20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी केा मादक पदार्थ गंाजे के साथ रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक नन्नेलाल रजक, आरक्षक रविन्द्र सिंह, महिला आरक्षक सुभांगी की सराहनीय भूमिका रही।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp us

Exit mobile version