*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
थाना प्रभारी कोतवाली श्री अनिल गुप्ता ने बताया कि दिनांक 28-12-22 को क्राईम ब्रंाच की टीम द्वारा विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर चंडालभाटा के पास दबिश देकर जायलो क्रमांक एमपी 17 सीए 3524 में अवैध रूप से शराब ले जा रहे आरोपी सुनील राजपूत उम्र 52 वर्ष निवासी समदड़िया रेडीशन कालोनी विजयनगर एवं प्रेमकिशोर गुप्ता उम्र 53 वर्ष निवासी आदि प्लाजा के पीेेछे समदड़िया रेडीशन कालोनी विजयनगर को पकड़ा गया आरोपियों से 36 बाटल रायल स्टेग, 12 बाटल बकार्डी रम, 20 पाव रायल स्टेग अंग्रेजी शराब जायलो कार सहित जप्त करते हुये थाना कोतवाली में आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(1), 36, 42 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
थाना प्रभारी ओमती श्री प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा विश्वनीय मुखबिर की सूचना पर भवरताल गार्डन के पासं दबिश देते हुये आरोपी सागर चौधरी उम्र 22 वर्ष निवासी सिद्धबाबा केा एक्सिस में अवैध रूप से शराब ले जाते पकड़ा गया, कब्जे से 50 पाव देशी शराब एवं एक्सिस जप्त की गई। इसी प्रकार तुलाराम चौक के पास दबिश देते हुये बिना नम्बर की एक्सिस में अवैध रूप से शराब ले जाते हुये आरोपी सूरज करोसिया उम्र 22 वर्ष निवासी लटकारी का पड़ाव थान लार्डगंज को 50 पाव देशी शराब के साथ पकड़ा गया। आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
थाना प्रभारी गोरखपुर श्री एस.पी.एस. बघेल ने बताया कि दिनंाक 28-12-22 रामपुर इमलीपुरा में दबिश देते हुये राकेश माली उर्फ सोनू उम्र 30 वर्ष निवासी आजाद चौक रामपुर स्कूटी क्रमांक एमपी 20 एस व्ही 5490 में 100 पाव देशी शराब ले जाते हुये रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच टीम द्वारा अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 6 आरोपियों को अवैध शराब के साथ रगे हाथ पकडा गया है।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपियों केा अवैध शराब का परिवहन करते हुये रंगे हाथ पकड़ने में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, राजेन्द्र बिलौहा, प्रधान आरक्षक अरविन्द, संतोष, आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, मुकुल, राजेश केवट की सराहनीय भूमिका रही।