Home खेल अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन, जबलपुर ने किया पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज, जबलपुर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर की उपस्थिति में 22वीं पूर्वी जोन अन्तर्जिला पुलिस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता वर्ष 2023 का भव्य शुभारंभ

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन, जबलपुर ने किया पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज, जबलपुर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर की उपस्थिति में 22वीं पूर्वी जोन अन्तर्जिला पुलिस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता वर्ष 2023 का भव्य शुभारंभ

0
image 60

22 वीं पूर्वी जोन अन्तर्जिला पुलिस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ आज दिनॉक 27-4-23 को शाम 6 बजे पुलिस लाईन स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में श्री उमेश जोगा (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर, जोन जबलपुर द्वारा श्री आर.आर.एस. परिहार (भा.पु.से.) पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज, जबलपुर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत (भा.पु.से.) की उपस्थिति मे किया गया।
इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण) श्री संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री शिवेश सिंह बघेल, एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री तुषार ंिसह, उप पुलिस अधीक्षक लाईन/नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री देवेन्द्र ंिसह राजपूत, उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अपूर्वा किलेदार तथा शहर के थाना प्रभारी एवं विभिन्न खेल संगठनो के पदाधिकारीगण, गणमान्य नागरिक सहित पुलिस परिवार के सदस्यगण उपस्थित थे।
सर्वप्रथम आगमन पर श्री उमेश जोगा (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर, जोन जबलपुर एवं श्री आर.आर.एस. परिहार (भा.पु.से.) पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज, जबलपुर तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत (भा.पु.से.) का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया, तत्पश्चात आप 19 ईकाईयों से आई टीमो के टीम मैनेजरो से परिचय प्राप्त करने के उपरांत मंच पर पहुचंे, मंच पर पहुंचते ही 6 वीं वाहिनी वि.स.बल एवं पुलिस बैंण्ड के द्वारा श्री उमेश जोगा (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर, जोन जबलपुर एवं श्री आर.आर.एस. परिहार (भा.पु.से.) पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज, जबलपुर तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत (भा.पु.से.) का अभिवादन किया गया।
मुख्य अतिथि श्री उमेश जोगा (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर, जोन जबलपुर ने गुब्बारे छोडते हुये शुभारंभ की उद्घोषणा कर सभी खिलाडियो को बधाई देते हुये कहा कि आप 4 दिनों तक जबलपुर मे ही रहकर आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लंेगे निश्चित ही अच्छी यादें लेकर जायेंगे। यघपि कानून व्यवस्था आदि मे पुलिस बल व्यस्त रहता है किंतु फिर भी वे अपनी फिटनेस के लिये कुछ समय निकाल ही लेते हैं। खेलने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है, प्रत्येक व्यक्ति को कुछ न कुछ खेलना चाहिये इसलिये हममें खेल की भावना का गुण भी होना चाहिये, खिलाडी हमेंशा जीतने की भावना से खेलता है, अनुशाषित होता है, एवं लीडरशिप अच्छी होती है, यही कारण है कि पुलिस की भर्ती में खिलाडियों को प्राथमिकता दी जाती है। मुझे आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि आप खेल भावना से खेलेंगे। वर्तमान समय मे खेल के महत्व को बताने की आवश्यकता नहीं है, खेल तनाव दूर करने का एक अच्छा माध्यम भी है। आप अपने हुनर एंव कौशल का प्रदर्शन करते हुये 4 दिन अपने पूरे जोश एंव उत्साह के साथ खेलेंे एवं अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करें। प्रतियोगिता मे आयोजित खेलो मे उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर खिलाडियो का चयन इस वर्ष भोपाल मे आयोजित राज्य स्तरीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता हेतु किया जायेगा। आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप सभी भोपाल मे आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मे जबलपुर जोन का नाम रोशन करेंगे।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर, श्री तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) ने गणमान्य नागरिक, विभिन्न खेल संघ के पदाधिकारीगण, मीडिया के सम्मानीय बंधुगण एवं विभिन्न जिलो सेे आये खिलाडियों का स्वागत करते हुये बताया कि आज दिनॉक 27-4-2023 को विभिन्न प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया जिसका समापन 30-4-2023 को होगा।
इस आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में 19 ईकाईयॉ जिला जबलपुर, कटनी, छिंदवाडा, नरंिसहपुर, सिवनी, सिंगरौली, रीवा, सीधी, सतना, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, मण्डला, बालाघाट, डिण्डौरी पीटीएस उमरिया, पीटीएस रीवा, रेडियो जबलपुर, जी.आर.पी. जबलपुर, के लगभग 250 खिलाडी भाग ले रहे है, ।
प्रतियोगिता मे 6 टीम गेम्स हाकी, फुटबॉल, व्हालीबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल, हैेण्डबॉल, एवं व्यक्तिगत स्पर्धा कुश्ती, वेटलिफिटिंग, के अतिरिक्त एथलेटिक्स की समस्त प्रतियोगिताये जैसे दौड, कूद, एवं थ्रो आदि के इवेन्टस होगे।
प्रतियोगिता मे आयोजित खेल एथलेटिक्स, फुटबॉल, पुलिस मैदान पर, कबड्डी एवं वेट लिफ्टििंग इंडेार स्टेडियम खेल युवक कल्याण भवन में तथा, व्हालीबॉल, बासकेट बॉल, रेल्वे मैदान पर , हॉकी रानीताल मैदान पर आयोजित होंगे। खेलों को व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिये खेल युवा कल्याण विभाग, रेल्वे विभाग के साथ ही सभी खेल संघों का सहयोग मैच के निर्णायक के रूप में प्राप्त किया जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत (भा.पु.से.) ने कहा कि प्रतियोगिता में आयोजित खेला मे उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर खिलाडियों का चयन इस वर्ष भोपाल मे आयोजित म.प्र. पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता 2023 हेतु किया जायेगा। सभी खिलाडियों से अपेक्षा है कि आयोजित खेला मे खेल के साथ अनुशासन का भी विशेष ध्यान रखेंगे एवं खिलाड़ी भावना के साथ अपना ना उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुये इस आयोजन को सफल बनायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version