Home विन्ध्य प्रदेश Sidhi  सीधी जिले में पैरामेडिकल कॉलेज छात्रवृत्ति योजना में बड़ा भ्रष्टाचार, मचा हडकंप

 सीधी जिले में पैरामेडिकल कॉलेज छात्रवृत्ति योजना में बड़ा भ्रष्टाचार, मचा हडकंप

0

आप सभी को बता दे कि सीधी जिले के निजी पैरामेडिकल कॉलेज (Private Paramedical College)में छात्रवृत्ति योजना में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है, यह भ्रष्टाचार कोई छोटी-मोटी नहीं दो हजार नौ करोड़ रुपये राशि का हुआ हैं, इस बीच, तहसीलदार गोपद बनास (Tehsildar Gopad Banas) ने पैरामेडिकल कॉलेज के संचालकों (Directors of Paramedical Colleges) को रुपये जमा करने का नोटिस जारी किया है,

आप सभी को बता दे कि सीधी जिले के निजी पैरामेडिकल कॉलेज (Private Paramedical College)में छात्रवृत्ति योजना में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है, यह भ्रष्टाचार कोई छोटी-मोटी नहीं दो हजार नौ करोड़ रुपये राशि का हुआ हैं, इस बीच, तहसीलदार गोपद बनास (Tehsildar Gopad Banas) ने पैरामेडिकल कॉलेज के संचालकों (Directors of Paramedical Colleges) को रुपये जमा करने का नोटिस जारी किया है

1. संजय सिंह संचालक कमला देवी इंस्टीट्यूट डायरेक्ट, 32,96013 रुपये।

2. ज्ञानेंद्र सिंह परिहार संचालक अमर पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट सीधी 22, 99563 रुपये।

3. सुधांशु कुमार शर्मा निदेशक प्राइवेट सेल्फ रेस्पेक्ट डायरेक्ट इंस्टीट्यूट 12,55,583 रुपये.

4. मनोज कुमार जयसवाल निदेशक गैर सरकारी डायरेक्ट इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल डायरेक्ट 25,00593 रुपये।

5. मनोज कुमार जयसवाल संचालक गैर सरकारी संस्कृति पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट डायरेक्ट 20, 18923 रु.

6. हरीश गुप्ता निदेशक प्राइवेट गैपमी इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल डायरेक्ट 1852903 रु.

7. दीपक कुमार गुप्ता, निदेशक, प्राइवेट एस.आई.टी. पैरामेडिकल डायरेक्ट 10, 36833 रुपये।

इसकी कुल रकम 1 करोड़ 42 लाख 59 हजार 711 रुपए है.

गोपद बनास तहसीलदार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि यदि 15 दिन के भीतर उक्त राशि जमा नहीं कराई गई तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp us

Exit mobile version