Home मध्यप्रदेश बैठक में सुलह,ड्राइवर यूनियन डिपो काम में लौटने को राजी:इंदौर में चलेंगी...

बैठक में सुलह,ड्राइवर यूनियन डिपो काम में लौटने को राजी:इंदौर में चलेंगी स्कूल बसें, कलेक्टर नें यात्री बसों के ड्राइवरों से काम पर लौटने की अपील

कलेक्टर नें यात्री बसों के ड्राइवरों से काम पर लौटने की अपील

0
https://youtu.be/9SiOlYMG7zM

हिट एंड रन कानून के विरोध में ट्रक और बस ड्राइवर संगठन सोमवार सुबह से सड़क पर उतर आए। इंदौर के गंगवाल बस स्टैंड चौराहे पर बैरिकेड्स लगाकर रास्ते बंद कर दिए। इस कारण शहर के कई चौराहों पर जाम लग गया। स्कूल बसें भी जाम में फंस गईं। चार्टर्ड बसें भी बंद हैं। बसों के बंद होने से पीथमपुर, उज्जैन, सांवेर, महू के अपडाउनर्स भी परेशान होते रहें।

image 9

इंदौर में इस हड़ताल के कारण कई पंपों पर पेट्रोल-डीजल खत्म हो गया है। जहां पेट्रोल-डीजल मिल रहा है, वहां लंबी लाइन लगी हुई है। लोग पेट्रोल के लिए यहां से वहां भटक रहे हैं। इस वजह से पेट्रोल पंपों के आसपास जाम की स्थिति बनी हुई है। कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने बताया कि शहर के पेट्रोल पंप के लिए मांगलिया डिपो से पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के साथ अभी तक 100 से ज्यादा टैंकर पेट्रोल, डीजल लेकर निकल चुके हैं। सभी टैंकर जल्द ही पंपों तक पहुंचेंगे। रात 9 बजे तक बायपास स्थित पंपों पर पेट्रोल-डीजल सप्लाय भी कर दिया गया। हालांकि यहां वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने स्पष्ट किया मंगलवार को स्कूल और कॉलेज बसें नियमित चलेंगी।

Watch this video: https://www.facebook.com/thekhabardarnews/posts/pfbid0268LF3rFSRFEPQ9gitCZrTvvEeo7JZXKTugjtdtXN25FWDWd7urSbNTepnpmmxvVZl
https://www.facebook.com/thekhabardarnews/videos/2371143256426959/

कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी द्वारा तेल कंपनियों, टैंकर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, ड्राइवर यूनियन डिपो व पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन की बैठक के बाद डिपो से जुड़े सभी ड्राइवर और टैंक-लॉरी के ट्रांसर्पोटर काम पर लौटने को राजी हो गए हैं। बैठक में इंदौर ट्रक ऑपरेटर एवं एसोसिएशन के सीएल मुकाती ने भी समझाइश दी कि अभी अधिकृत किसी प्रकार की हड़ताल नहीं की गई है और ड्राइवर किसी बहकावे में ना आए इंदौर पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह वासु ने बताया कि इंदौर के अधिकांश पंपों पर पेट्रोल ख़त्म हो गया है लेकिन घबराने की बात नहीं है क्योंकि ड्राइवरों की हड़ताल वापस हो रही है इसलिए दोपहर बाद तक सप्लाई नॉर्मल हो जाएगी।

The khabardar Page
https://www.facebook.com/thekhabardarnews?mibextid=ZbWKwL

The khabardar YouTube
https://www.youtube.com/@TheKhabardarNews

TKN originals youtube channel
https://youtube.com/@tknoriginals?si=5U2wWggrhdlAdwhw

The khabardar instgram
https://instagram.com/thekhabardarnews?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp us

Exit mobile version