Friday, December 5, 2025

Zomato ने बदला नाम, अब “Eternal” से मिलेगी नई पहचान

फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) ने अपने नाम में बदलाव करने का फैसला किया है। अब यह कंपनी ‘इटरनल लिमिटेड’ (Eternal Limited) के नाम से जानी जाएगी। हालांकि, ग्राहकों के लिए राहत की बात यह है कि फूड डिलीवरी ऐप और बिजनेस यूनिट्स का नाम वही रहेगा, यानी लोग पहले की तरह ‘जोमैटो’ ऐप से खाना ऑर्डर कर सकेंगे। यह बदलाव सिर्फ पैरेंट कंपनी के स्तर पर किया जा रहा है, जैसा कि पहले गूगल और फेसबुक जैसी कंपनियां कर चुकी हैं। गूगल ने 2015 में अपनी पैरेंट कंपनी का नाम बदलकर ‘अल्फाबेट’ (Alphabet Inc.) रखा था, जबकि फेसबुक ने 2021 में अपना नाम बदलकर ‘मेटा’ (Meta Inc.) कर लिया था। इसी तर्ज पर अब जोमैटो अपनी कॉरपोरेट पहचान को ‘इटरनल लिमिटेड’ के रूप में नया स्वरूप देने जा रही है।

जोमैटो के फाउंडर और CEO दीपिंदर गोयल ने इस बदलाव को लेकर आधिकारिक घोषणा कर दी है। उन्होंने बताया कि बोर्ड ने नाम बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और अब शेयरहोल्डर्स की मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है। कंपनी को उम्मीद है कि रेगुलेटरी अप्रूवल मिलने के बाद उसकी कॉरपोरेट वेबसाइट भी zomato.com से बदलकर eternal.com हो जाएगी। इस नई पहचान के तहत इटरनल लिमिटेड के चार प्रमुख बिजनेस वर्टिकल्स होंगे—जोमैटो, ब्लिंकिट, डिस्ट्रिक्ट और हाइपरप्योर। गौरतलब है कि इस बदलाव की चर्चा अगस्त 2022 से ही हो रही थी, लेकिन अब कंपनी ने इसे आधिकारिक रूप से लागू करने की घोषणा कर दी है।

इस बदलाव के साथ ही जोमैटो अपने बिजनेस मैनेजमेंट को भी नए सिरे से मजबूत कर रहा है। कंपनी ने प्रत्येक बिजनेस यूनिट के लिए अलग-अलग CEOs की नियुक्ति करने का फैसला लिया है। दीपिंदर गोयल ने बताया कि यह बदलाव कंपनी के विस्तार और उसकी प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने अपने कर्मचारियों को लिखे नोट में कहा, “हम एक ऐसी कंपनी बना रहे हैं जहां एक CEO के बजाय हर बिजनेस यूनिट के अपने CEO होंगे, जो एक सुपर-टीम की तरह मिलकर काम करेंगे।” इस रणनीति के तहत, जोमैटो को निवेश देने वाली एंट ग्रुप, टेमासेक होल्डिंग्स और गोल्डमैन सैक्स ग्रुप जैसी कंपनियों की भूमिका भी और महत्वपूर्ण हो जाएगी।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores