बॉलीवुड की जानी-मानी जोड़ी गोविंदा और सुनीता आहूजा हमेशा अपनी बेबाक बातें और मजेदार किस्सों के लिए सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में सुनीता ने एक इंटरव्यू में कुछ दिलचस्प घटनाओं के बारे में खुलासा किया, जिनसे उनके फैंस को हंसी आ गई।
बॉलीवुड में 90 के दशक के हिट कलाकारों में शामिल गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की जोड़ी को दर्शक आज भी बेहद पसंद करते हैं। सुनीता अपने स्पष्टवादी और हाजिरजवाबी के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने पति और उनकी को-स्टार्स के साथ जुड़ी कुछ मजेदार बातों का खुलासा किया। इस इंटरव्यू में उन्होंने रवीना टंडन के एक मजाकिया बयान और गोविंदा के पैर में गोली लगने की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया से सबका दिल जीत लिया।
सुनीता आहूजा ने अपने इंटरव्यू में बताया कि एक बार उनसे पूछा गया कि क्या गोविंदा के किसी को-स्टार ने उनके साथ फ्लर्ट किया या शादी की बात की है। इस पर उन्होंने खुलासा किया कि रवीना टंडन ने मजाक में कहा था, ‘अगर मैं चीची (गोविंदा का निकनेम) से पहले मिलती, तो मैं उनसे शादी कर लेती।’ सुनीता ने हंसते हुए कहा कि उन्होंने रवीना से कहा, ‘ले जा, तब पता चलेगा तुम्हें।’ सुनीता का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
इसके अलावा, सुनीता ने 2024 में गोविंदा के पैर में गोली लगने की घटना को भी याद किया। उन्होंने बताया कि जब गोविंदा अस्पताल में थे, तो शिल्पा शेट्टी उनसे मिलने आईं और मजाक में कहा, ‘यह गोली सुनीता ने मारी होगी।’ सुनीता ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा, ‘अगर मैं गोली मारती, तो पैर पर नहीं, सीने पर मारती।’ उन्होंने यह भी जोड़ा कि काम अधूरा नहीं करना चाहिए। इस पर सभी जोर से हंस पड़े।
गोविंदा और रवीना ने ‘दूल्हे राजा’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, और ‘हथकड़ी’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया है। उनका ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री आज भी दर्शकों को याद है, और इस तरह की मजेदार कहानियां फैंस के बीच उनकी लोकप्रियता को और बढ़ाती हैं।





Total Users : 13161
Total views : 32012