पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने ही पति को विश्वासघात का सबसे बड़ा जख्म दिया। पति की भावनाओं और घर की आर्थिक मजबूरी का फायदा उठाकर, महिला ने उसे किडनी बेचने के लिए मजबूर किया। उसने पति को यह भरोसा दिलाया कि किडनी बेचने से उनकी 12 साल की बेटी की पढ़ाई और घर की आर्थिक स्थिति सुधर जाएगी। पत्नी की बातों में आकर पति ने अपनी एक किडनी 10 लाख रुपये में बेच दी। लेकिन ऑपरेशन के बाद जब पति घर लौटा, तो उसे आराम करने की सलाह देकर पत्नी खुद उन पैसों के साथ प्रेमी संग फरार हो गई। कुछ दिनों बाद जब पति ने घर की तलाशी ली, तो अलमारी से 10 लाख रुपये और अन्य नगदी भी गायब मिली। इस सदमे से उबरते हुए जब पति ने अपनी पत्नी की तलाश शुरू की, तो पता चला कि वह कोलकाता के बैरकपुर इलाके में अपने प्रेमी के साथ रह रही है।
पीड़ित पति अपनी मां और बेटी के साथ पत्नी के ठिकाने पर पहुंचा, लेकिन महिला ने बाहर आने और बात करने से साफ इनकार कर दिया। उल्टा उसके प्रेमी ने परिवार पर धमकी भरे आरोप लगाए और कहा कि महिला अपने पति से तलाक लेकर ससुराल वालों पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का मामला दर्ज कराएगी। वहीं, पत्नी ने भी पति के घर से पैसे चुराने के आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि उसने केवल अपनी बचत की रकम साथ ली है। पीड़ित परिवार ने इस धोखाधड़ी की शिकायत सांकराइल पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही महिला और उसके प्रेमी से पूछताछ कर सच्चाई सामने लाई जाएगी।