Thursday, December 11, 2025

गोलगप्पे में ऐसा क्या था? MP में पानीपुरी खाकर अस्पताल भागे लोग, गांव में अफरा-तफरी

मध्य प्रदेश के बालाघाट में पानी पुरी खाने से 50 से अधिक ग्रामीण और बच्चे बीमार पड़ गए हैं. पानी पूरी खाने से फूड पॉइजनिंग की चपेट में 29 बच्चे हैं. जिसमें चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह संख्या बढ़ भी सकती है. सभी मरीजों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता हैं कि ग्राम रटटा में उसी ग्राम के एक युवक ने पानीपुरी की दुकान लगायी थी. जिसके पास में ग्रामीणों व बच्चों ने एक दिन पहले 23 जनवरी की शाम में गुपचुप / पानी पुरी खायी थी. जिसके खाने के कुछ देर बात रात में कुछ लोगों की तबियत खराब होने लगी. इसमें ज्यादात्तर लोगों को उल्दी व दस्त के साथ ही चक्कर आने की शिकायत हुई. दोपहर में इनकी सूचना होने पर एम्बुलेंस तो किसी को निजी वाहन से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बढ़ सकती है संख्या
शिशु वार्ड में 17 बच्चों को भर्ती कराया गया हैं. वहीं, मेडिकल वार्ड में दर्जन भर ग्रामीणों को भर्ती कराया गया है. ग्राम के उपसरपंच ने बताया कि ग्राम में और भी लोग अस्वस्थ्य हो रहे हैं. जिसके चलते उन्हें अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. जिसके कारण यह संख्या बढ़ सकती हैं. वहीं, जिला अस्पताल में सभी मरीजों की स्थिति को स्थिर बताया गया है.

4 बच्चों की हालत गंभीर
वहीं, फूड पायजनिंग के शिकार 4 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इन चार बच्चों को अलग शिफ्ट कर उनकी विशेष निगरानी की जा रही हैं. अन्य मरीजों को भर्ती रखा गया है. एस डी एम गोपाल सोनी ने बताया किलगभग 47 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनकी आगे संख्या बढ़ सकती है. स्वास्थ्य की टीम गांव में नजर बनाये हुये है फिलहाल ठीक है.

जानिए क्या बोले डॉक्टर
इस घटना के बाद से गांव में हड़कंप की मच गई है. लोग पानी पुरी बेचने वाले की दुकान पर जाने से बच रहे हैं. एक के बाद एक करीब आधा सैकड़ा लोगों के बीमार पड़ने को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि सभी मरीजों को फूड प्वाइजनिंग की समस्या हुई है. जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores