बीते दिनों पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत के कारण पूरा देश में चारों ओर चिंता का माहौल बना हुआ है। किसी भी राज्य में आप देख लीजिए, सभी जगह लड़कियों के साथ रेप के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि अब घर की बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं है। पश्चिम बंगाल में हुए हत्याकांड के बाद अब पूरे देश की नजर ममता बनर्जी पर है। क्योंकि ममता बनर्जी कहीं ना कहीं कसूरवार साबित हो रही है। चलिए इस पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी जान लेते हैं।

पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग
विपक्ष पार्टियों और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के द्वारा पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन को लागू करने की सलाह दी जा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि ममता बनर्जी ने अब तक जो भी काम किया है, उसे पश्चिम बंगाल का कोई भी हित नहीं हो पाया है। उल्टा इस बार जो महिला डॉक्टर के साथ बेबरता हुई है, उसमें भी ममता बनर्जी कुछ खास स्टेटमेंट नहीं दे रही है।
Also Read
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने दिया बड़ा बयान
इतने दिन बीत जाने के बाद भी हथियारों को पकड़ नहीं गया है। आज भी सलाखों के बाहर है। ऐसे में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने इस मामले पर अपनी राय दी है। उनका कहना है कि ममता बनर्जी मुख्यमंत्री है, लेकिन वह राज्यों को संभालने में नाकामयाब रही है। इसलिए पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन को लागू किया जाए। अब देखना यह होगा कि सरकार के द्वारा इस मामले पर क्या डिसीजन लिया जाता है।






Total Users : 13152
Total views : 31999