महिला पुलिस अधिकारी द्वारा किये गये अमर्यादित भाषा का प्रयोग का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, महिला पुलिस अधिकारी का यह वीडियो जिले के चाकघाट थाना क्षेत्र डीही से जुडा हुआ बताया जा रहा है, जहां थाने की प्रभारी पुलिस अधिकारी राजस्व से जुड़े मामले की जांच करने के दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग करती दिखाई पड़ रही है, वीडियो वायरल होने के बाद थाना प्रभारी सफाई देती नजर आ रही है की हम लोग मामला शांत कराने गए थे क्या इस तरीके आ मर्यादित भाषा क प्रोयाग करके मामला शांत कराया जाता है वही विडिओ वायरल होने के बाद पुलिस के आला अधिकारी ने मामले में संज्ञान लेते हुए की जांच करवाने के आदेश जारी किये है, विडिओस मे आप साफ साफ सुन सकते है किस तरह आ मर्यादित भाषा क प्रयोग किया ज रहा है खैर ज़मीन विवाद के मामले मे आम तौर पर देखा जाये ये काम राजस्व विभाग क है राजस्व विभाग चाहे तो पुलिस क सहयता ले सकते है बिना राजस्व विभाग के अधिकारी के बाढ़ अतिक्रमण कैसे हटवाया ज रहा था और प्रभारी महोदय खुद ही अपना आपा कैसे खो बैठी विडिओस मे साफ साफ सुन सकते है महोदय द्वारा किस तरह समझाइस दिया जा रहा हैl :अनुपम अनूप