नगर निगम में चोरों का आतंक जमकर मचा हुआ है। 15 दिन पहले नगर निगम के अतिक्रमण शाखा से लोहा चोरी होने का VIDEO सामने आया था, जबकि चोरों ने अब निगम परिसर में खड़ी VIP नंबर की कार MP C-343434 के चारों पहिए चोरी कर लिए।
नगर निगम में चोरी होने के बाद अधिकारियों के द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही सुरक्षा गार्ड की तैनाती करने के बात की जा रही है, लेकिन कर्मचारियों का कहना है इसके पहले भी परिसर में कैमरे लगाए जा चुके हैं। लेकिन चोर कैमरे भी ले गए।
CCTV कैमरे से की जाएगी निगरानी
अतिक्रमण निरोधी अधिकारी सागर बोरकर ने बताया कार्रवाई के दौरान जो सामग्री जब्त की जाती है उसे अतिक्रमण शाखा परिसर में रखा जाता है। अभी कुछ दिनों में शिकायतें मिली है कि अतिक्रमण शाखा परिसर से जब्त सामग्रियों की चोरी हो रही है। इस पर अंकुश लगाने तथा उसकी निगरानी के लिए विभाग में CCTV कैमरे व 24 घंटे सुरक्षा गार्ड की डयूटी लगाने का निगम प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया हैं। चोरी हुए सामान के लिए जिम्मेदार दल प्रभारी मुकेश पारस को भी अतिक्रमण दल प्रभारी के प्रभार से अलग किया गया हैं। अब यदि व्यक्ति अपनी जब्त सामग्री को 15 दिवस के अंदर नहीं मुक्ति कराता है तो जब्त सामग्री राजसात कर दी जावेगी।
15 दिन पहले भी हुई थी चोरी
15 दिन पहले भी नगर निगम के अतिक्रमण शाखा से लोहा चोरी होने का मामला सामने आया था। जहां अतिक्रमण शाखा में कार्यरत ठेका श्रमिक अपने तीन साथियों के साथ दल प्रभारी मुकेश पारस के कमरे में रखा लोहा चोरी कर पिकअप वाहन में लाद कर ले गए थे। जिसके बाद नगर निगम में ठेका पर कार्यरत ठेका श्रमिक सहित चार अन्य के खिलाफ FIR भी कराई गई थी।