दोस्तों आपको बता दे कि इस समय ओलंपिक इवेंट चल रहा है और इस इवेंट में भारत की ओर से कई खिलाड़ी बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं। हर खेल में कोई ना कोई मेडल भारत के खिलाड़ी जीत रहे हैं। अब इन सब के बीच विनेश फोगाट भारत के लिए गोल्ड मेडल ला सकती थी। लेकिन यह सपना अब टूट चूका है। चलिए पूरी जानकारी पोस्ट के माध्यम से जान लेते हैं।
पेरिस ओलंपिक से बाहर हो गई है विनेश फोगाट
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विनेश फोगाट फाइनल मैच खेलने वाली थी, इस फाइनल मैच में अपनी जगह बनाने के लिए विनेश फोगाट ने लगातार तीन बड़े विश्व के दिग्गज खिलाड़ियों को हराया था और तब जाकर उन्होंने फाइनल में अपनी जगह बनाई थी।
लेकिन सुबह जब उनका वजन तोला गया, तो उनका वजन 50 किलो से 150 ग्राम ज्यादा निकल गया । आपको बता दे की विनेश फोगाट को फाइनल में मैच खेलने के लिए 50 किलोग्राम वजन रखना था। लेकिन उनका वजन थोड़ा बढ़ा हुआ पाया गया। इसी वजह से उन्हें डिसक्वालिफाइड किया जा चुका है।
Also Read This –
विनेश फोगाट की ससुर ने दिया बड़ा बयान
विनेश फोगाट के ससुर ने कहा कि उनकी बेटी के पीछे कई राजनीतिक दल और कुछ बड़े लोग पड़े हुए हैं। वह उनकी बेटी को वैसे तो हरा नहीं पाए और अब साजिश रच कर उसे हराने की कोशिश कर रहे हैं। विनेश फोगाट एक दिन पहले ही फाइनल में अपनी जगह बना चुकी थी और उन्होंने अपने माता से वादा किया था कि वह गोल्ड मेडल लेकर आएंगी।
लेकिन उनका 100 ग्राम वेट बढ़ा हुआ दिखाया गया है। उनके ससुर का कहना है कि अगर वह सिर के बाल भी काट देती,तो 100 ग्राम वजन उनका और भी कम हो जाता। उन्हें एक मौका और देना चाहिए था ताकि वह अपनी योग्यता को पूरे देश के सामने फिर से एक बार साबित कर सके।