Sunday, April 28, 2024

Vindhya News: रीवा और आस पास की प्रमुख खबरें पढ़े एक साथ यहाँ पर

Mauganj News:करोड़ों का पत्थर खोद ले गए अवैध लीज धारक नहीं हो रही कार्रवाई।

Rewa News: रीवा में 60 लाख की रिकवरी बन गई 56 हजार की, सीईओ भी लपेटे में।

31 मार्च को खुले रहेंगे बैंक, रिजर्व बैंक की ओर से नोटिफिकेशन जारी, क्लोजिंग की वजह से फैसला।

सांसद जनार्दन मिश्रा की कुहकी पर विधायक अभय मिश्रा का जबाव, बोले दिल्ली में रीवा वालो की होती है बेइजती।

मऊगंज में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने नगर में बढ़ाई गई सुरक्षा, दलबल के साथ निकली डीएसपी।

रीवा पुलिस ने चोरी का किया खुलासा किशोरी ने उड़ाए थे घर से जेवर बेचने के लिए दिए थे दूसरों को, चार आरोपी पकड़ाए एक महिला भी शामिल, रिश्तेदार के यहा किशोरी ने चोरी की वारदात को दिया था अंजाम।

लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों को अब देश के साथ विदेश की अपनी चल-अचल संपत्ति की जानकारी भी निर्वाचन आयोग को देनी होगी, विदेश में स्थित चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा उम्मीदवार को प्रारूप-26 में शपथ-पत्र के साथ प्रस्तुत करना होगा। इसके साथ ही उम्मीदवार को अपने आपराधिक रिकार्ड की जानकारी भी निर्वाचन पत्र के साथ जमा करनी होगी, साथ ही निर्वाचन आयोग ने एससी और एसटी वर्ग को जमानत राशि में छूट दी है।

रीवा ब्रेकिंग समान थाना क्षेत्र के गडरिया गांव में रिटायर बीएसएफ के जवान ने जमीनी विवाद को लेकर रीवा 9वी बटालियन में पदस्थ एस एफ के जवान और उनके पत्नी बच्चे के साथ जमकर की मारपीट लाठी डंडे तलवार से किया हमला मामला पहुंचा सामान थाने घायल महिला का आरोप पुलिस नहीं कर रही है कोई कार्रवाई मामला पहुंचा रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के पास पुलिस अधीक्षक दिए जांच के आदेश।

रीवा संभाग के 11 निकायों में कचरा कलेक्शन बंद, एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना का हाल, खुली पोल, समीक्षा बैठक में निगम आयुक्त ने जताई नाराजगी, ठेका कंपनी से मांगा जवाब, चल रहा कागजों का खेल।

रीवा के जयतंभ चौराहे में दो दुकानों पर कब्जा को लेकर बनी विवाद की स्थिति दोनो पक्ष मौजूद, एक दूसरे पर लगा रहे आरोप प्रत्यारोप, दोनो पक्ष दुकानों को बता रहे अपनी, पुलिस भी पहुंची।

रीवा रिंग रोड में सड़क पर बनी अघोषित ईंट-रेत की अवैध मंडी में पुलिस और प्रशासनिक अमले की दबिश, तीन अवैध मंडी संचालकों को नोटिस किया गया जारी, सभी को ईंट-रेत की मंडी में किया गया शिफ्ट।

धार्मिक नगरी चित्रकूट में विकास की पोल खोलती मानवता को शर्मशार करती सच्ची तस्वीर आई सामने, विकास का दावा करने वाली सरकर की सच्ची कहानी, नजर पंचायत क्षेत्र का यह हाल तो ग्रामीण का क्या होगा।

रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने मिनर्वा अस्पताल के नीचे संचालित पेट्रोल पंप पर की कार्यवाही. विगत दिन पहले मीडिया ने दिखाई थी लापरवाही पूर्वक तस्वीर इसके बाद एक्शन में आया जिला प्रशासन।

रीवा लोकसभा में कांग्रेस की चुनावी तैयारी जोरो से शुरू, कार्यकर्ताओं की बैठक, कई भाजपाई कार्यकर्ताओं ने ली सदस्यता ,देखिए इस दौरान सेमरिया विधायक अभय मिश्रा ने कार्यकर्ताओं से क्या कहा और भाजपा पर कैसे साधा निशाना।

मझगवां में लोकायुक्त का छपा, सचिव रामसनेही जायसवाल को किया है गिफ्तार, झरी पंचायत में हैं सचिव।

सांसद जनार्दन मिश्रा की कुहकी पर विधायक अभय मिश्रा का जबाव, बोले दिल्ली में रीवा वालो की होती है बेइजती।

उमरिया में चूहों से फैल रही बीमारी: लोगों की किडनी, लीवर हो रहा फेल, 2 की गई जान, एक की हालत गंभीर इस बीमारी में बुखार, दर्द, उल्टी, दस्त या शरीर पर लाल चकत्ते या और भी सामान्य तकलीफ हो जाती, डाक्टर से तुरंत करे संपर्क।

मैहर, अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पिता-पुत्र को मारी टक्कर मौके पर मौत, रामनगर थाना क्षेत्र की घटना।

Ujjain News: क्रिकेटर KL राहुल IPL शुरू होने से पहले अपने माता-पिता के साथ उज्जैन महाकाल प्रभु के दर्शन किए।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores