Home देश Vidisha News: सैरवासा बांद्रावली उकायला मैं हुई ओलावृष्टि मूंग की फसल हुई बर्बाद

Vidisha News: सैरवासा बांद्रावली उकायला मैं हुई ओलावृष्टि मूंग की फसल हुई बर्बाद

0
Vidisha News: सैरवासा बांद्रावली उकायला मैं हुई ओलावृष्टि मूंग की फसल हुई बर्बाद

विदिशा जिले के पठारी समीप बुधवार को बेमौसम बड़ी-बड़ी बूंदो के साथ तेज आंधी बारिश ने 3 बजे ओलावृष्टि शुरू हो गई जो लगभग 15 से 20 मिनट तक चलती रही इस दौरान ग्राम सैरवासा बांद्रावली उकायला मैं लगभग मटर के आकार से बड़े ओले गिरने से मूंग की फसलों में भारी नुकसान बताया जा रहा है वही सैरवासा निवासी किसान ज्ञाप्रसाद कुशवाहा मनोज कुशवाहा दीपक कुशवाहा कोमल कुर्मी शिवराज ठाकुर आदि किसानों ने बताया की महंगे दाम में मूंग खरीद कर बबुनी की थी और महंगी दावों का भी छिड़काव किया था लेकिन अचानक तेज आंधी तूफान के साथ 15 से 20 मिनट तक लगातार तेज बारिश और ओलावृष्टि होने से हमारी मूंग की फसल चौपट हो गई हैं वही आम के डलिया भी टूट कर गिर गई हैं एवं आम पूरी तरह झड़ गए है क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन गांव में ओलावृष्टि हुई है। जिससे किसानों की मूंग की फसलें प्रभावित होने की खबरें मिल रही हैं। विदिशा पठारी से आशीष सहेले की रिपोर्ट।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here