विदिशा,लोकतंत्र के महापर्व मतदान को मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में स्थित श्री हरि वृद्ध आश्रम के बुजुर्गजन ने बखूबी निभाया और बड़े ही उत्साह पूर्वक वह अपना मत देने मतदान केंद्रों तक गए, मतदान देने वाले बुजुर्गों में 85 वर्ष की नगीना बाई और 81 वर्षीय रामदास यादव, 82 वर्षीय पूना बाई शामिल है, आश्रम संचालक श्रीमती इन्दिरा शर्मा एवं श्री वेद प्रकाश शर्मा सहित आश्रम स्टाफ सदस्य उन्हें मतदान केंद्रों तक ले गए और उनके साथ सभी बुजुर्ग एक परिवार की तरह बेखोफ और बेफिक्र होकर अपनी पसंद की सरकार चुनने के इस सबसे बड़े अधिकार मतदान का प्रयोग करने के लिए गए, आश्रम निवासी 72 वर्षीय मुन्नी बाई रघुवंशी का कहना है कि हमें आश्रम में घर जैसा ही सुख मिला है और यहां से हम अपने घर की तरह ही आजादी से अपना वोट डालने गए, आश्रम निवासी, 80 वर्षीय रामदास यादव विगत 9 वर्षों से आश्रम में ही रहकर अपना वोट डालने जाते हैं, और उन्हें यहां से वोट डालने जाने में अपने घर जैसा ही अनुभव लगता है, और घर जैसी आजादी के साथ ही वह अपने विवेक से मत देने का अधिकार का प्रयोग करते हैं, उनका कहना है कि हम भारत के नागरिक हैं और सभी को वोट डालने के कर्तव्य का बोध होना चाहिए, वही 80वर्षीय हरलाल रघुवंशी 77 वर्षीय आशा बडोनिकर 74 वर्षीय राम प्यारी दांगी सहित आश्रम के 62 बुजुर्ग सहित सभी ने पुराने जिला अस्पताल स्थित मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सभी बुजुर्ग जन ने कहा कि हमे गर्व है कि हम भारत के नागरिक हैं, उन्होंने सभी को वोट डालने की अपील भी की। विदिशा से आशीष सहेले की रिपोर्ट।