विदिशा जिले के पठारी,मे तहसील मुख्यालय पर बुधवार को दिगंबर जैन मंदिर जी में जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ का जन्म कल्याणक पर्व एवं तप कल्याण महोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया सर्वप्रथम ब्रह्मचारी विनोद भैया जी द्वारा मंगलाष्टक अभिषेक पाठ के साथ अभिषेक एंव शांतिधारा कराई सर्वप्रथम कलश करने वालों में राकेश सिंघई परिवार रितेश कुमार जमुनिया परिवार अजय कुमार कठरया परिवार कमल कुमार बडकुल परिवार महेंद्र कुमार जमुनिया परिवार अनिल कुमार सहेले परिवार रोहित कुमार जमुनिया परिवार दिनेश कुमार मसुरयाई परिवार को प्राप्त हुआ शांतिधारा करने बालो में अजय कुमार कठरया परिवार, राजेन्द्र कुमार चौधरी परिवार रोहित कुमार जमुनिया परिवार राकेश कुमार सिघई परिवार आशीष कुमार सहेले परिवार रमेश कुमार कठरया परिवार को प्राप्त हुआ इसके बाद श्री जी की पूजन एंव आदिनाथ विधान मंडल पूजन का आयोजन किया गया इसमें समाज की महिलाओं और पुरुषों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं श्री जी की आरती की गई एंव शाम को भक्तांबर पाठ का आयोजन किया गया ब्रह्मचारी भैया विनोद जी ने बताया कि सुबह 7:00 बजे मंदिर की में भगवान आदिनाथ के मस्तक पर 108 ऋद्धि मंत्रो के द्वारा अभिषेक एंव शांतिधारा संपन्न कराई इस अवसर पर सर्व समाज उपस्थित रही।