एक दूसरे ने गले मिलकर दी बधाइयां
विदिशा जिले के पठारी मे ईद उल फितर का त्यौहार संपूर्ण भारत में हर्सोल्लास और भाईचारे के साथ मनाया गया । रमजान के 30 रोजे होने के बाद ईद का त्यौहार मनाया जाता है इस दिन मुस्लिम समाज एक दूसरे को गले लगा कर ईद की मुबारकबाद देते हैं और लोगों को मिठाइयां भी खिलाते हैं इसीलिए इसे मीठी ईद के रूप में भी जाना जाता है पठारी की ईदगाह पर मुफ्ती आमिर साहब ने ईद की विशेष नमाज पढ़ाकर अमन और चैन की दुआ मांगी वहीं पठारी के झंडा चौक पर ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि अखिलेश पंथी ने लोगों को मिठाई खिलाकर ईद की मुबारकबाद दी इस मौके पर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि हरिनेश यादव पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ठाकुर तहसीलदार अभिषेक पांडे थाना प्रभारी विमलेश राय विनय राकेश सिंघई अमित सहेले सचिव गोविंद राजपूत नईम कुरैशी सहित नगर के गणमान्य नागरिकों ने गले मिलकर मुस्लिम समाज को ईद की शुभकामनाएं दी। विदिशा पठारी से आशीष सहेले की रिपोर्ट