विदिशा के गंजबासोदा मे स्थित ग्यारहवीं शताब्दी के प्रसिद्ध एवं प्राचीन नगर उदयपुर के नीलकंठेश्वर महादेव मे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कॉरिडोर बनाने की घोषणा के बाद से उदयपुर चर्चा में है। अभी तक पर्यटन के नक्शे से उदयपुर काफी पिछड़ा हुआ था, लेकिन मीडिया में प्रमुखता से खबरें दिखाने के बाद अब उदयपुर की तस्वीर बदलती नजर आ रही है। प्राचीन नगरी उदयपुर के प्रसिद्ध नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी महेंद्र शर्मा ने, मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि, उदयपुर को एक बाईपास की आवश्यकता है, क्योंकि शिवरात्रि पर मेला लगने के कारण रास्ता बंद हो जाता है, आसपास सैकड़ों ग्रामों के ग्रामीण परेशान होते हैं। साथ ही एक व्यवस्थित धर्मशाला भी यहां पर बनाई जानी चाहिए ताकि बाहर से आने वाले दर्शनार्थी एवं पर्यटकों को होने वाली परेशानियों से निजात मिल सके। उन्होंने आशा जताई है कि कॉरिडोर की घोषणा होने के बाद उदयपुर का विकास होगा और पर्यटन की दृष्टि से उदयपुर का नाम मध्यप्रदेश में होगा, मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका को मानते हुए मंदिर के पुजारी महेंद्र शर्मा की ओर से मीडिया कर्मियों के सम्मान में सहभोज का आयोजन किया। जिसमें इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ के सभी सदस्य पहुंचे थे, इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ के सभी सदस्यों ने बाबा नीलकंठेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना कर दर्शन किए, वही मंदिर समिति द्वारा मीडिया कर्मियों के द्वारा खबरों को प्रमुखता से उठाने के लिए धन्यवाद दिया।






Total Users : 13306
Total views : 32223