विदिशा जिले के गंजबासौदा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सैरबासा ग्राम से पहली बार सैकड़ों पुरुष महिलाये एवं बच्चे श्रद्धालुओं का जत्था 30 किलोमीटर पैदल यात्रा कर क्षेत्र की प्रसिद्ध माता ज्वाला देवी जलंधर जिला सागर के लिए रवाना हुआ यह जत्था सुबह 8:00 बजे से ग्राम सैरवासा से ध्वज एवं चुनरी लेकर रवाना हुआ यह जत्था दोपहर 1:50 जालंधर ज्वाला देवी दरबार पहुंचा जहां पर श्रद्धालुओं के जत्था ने माता ज्वाला देवी को ध्वज चढ़ाया एवं अपनी-अपनी मन्नते मांग एवं प्रसादी का वितरण किया श्रद्धालुओं के जत्थे में घासीराम कुशवाहा राजा महाराज विवेक विष्णु सुरेंद्र कपिल मनोहर वकील सीताराम कृपाल राजेश जनक सिंह निक्की साहू विक्की जगदीश साहू रामकली हरिबाई कृष्णाबाई आयुषी राखी लक्ष्मी कंचन पूनम आदि महिलाएं एवं पुरुष श्रद्धालु शामिल थे।
आपका विचार ?
[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान