विदिशा जिले के पठारी मे भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी जयंती नगर में हर्ष उल्लास और उमंग के साथ मनाई गई इस अवसर पर सुबह 10:00 बजे साहू समाज द्वारा विशाल शोभायात्रा साहू मंदिर से प्रारंभ हुई जो हर छठ माता मंदिर करेली धाम तालाब रोड मुख्य बाजार बस स्टैंड पोद्दार मंदिर बड़ी माता मंदिर से होकर वापस साहू मंदिर पहुंची शोभा यात्रा के दौरान साहू समाज के लोग डीजे की धुन पर थिरकते चल रहे थे तो वही पीछे-पीछे समाज के लोग एवं भारत माता मानस मंडल के सदस्य भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे उसके पीछे विमान जी मै मां कर्मा देवी की प्रतिमा रखकर चल रहे थे मां कर्मा देवी का साहू समाज सहित अन्य समाज बंधुओं ने भी घर-घर पूजा अर्चना की तत्पश्चात साहू समाज मंदिर में पहुंचकर हवन पूजन एवं महाआरती के साथ शोभा यात्रा का समापन किया गया एवं प्रसादी के रूप में खिचड़ी का भोग लगाकर प्रसादी का वितरण किया गया। इस दौरान समाज एवं क्षेत्र के आदि लोग मौजूद थे।