विदिशा के श्री हरि वृद्ध आश्रम विदिशा में रोटरी क्लब ऑफ ग्रेटर ने दो लाख रुपए की कीमत की आधुनिक रोटी बनाने की मशीन का और लंदन से आए सनराइजर्स स्कूल विदिशा के संचालक ,और वृद्ध आश्रम के बुजुर्गो के श्रवण कुमार माने जाने वाले डॉक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा आधुनिक तकनीक और संसाधनों से तैयार कराए जा रहे सुमन कक्ष का लोकार्पण किया गया, इस कक्ष के पहले चरण में डॉक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा भेंट की गई 75 इंची अत्याधुनिक गूगल एल ई डी टीवी लोकार्पित हुई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक शशांक भार्गव विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तोरण सिंह ,सीएसपी विकास पांडे, रोटरी क्लब ऑफ ग्रेटर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश मोतियानी रोटेरियन चंद्र मोहन अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज कटारे मुक्तिधाम समिति के सचिव मनोज पांडे की गरिमामय मंचासीन उपस्थिति में संपन्न हुआ , इस अवसर पर रोटी बनाने की मशीन हेतु , एक लाख रुपए का दान देने वाले वरिष्ठ समाज सेवी रोशन लाल अरोरा सहित सभी दानवीरों सम्मान किया गया । इस अवसर पर विधायक शशांक भार्गव ने कहा की समाज सेवा में धन दान करने वाले बहुत मिलते हे पर तन मन धन से सेवा करने वाले लोग कम होते हे जिसमे श्री हरि वृद्ध आश्रम के संचालकों का सेवाकार्य उल्लेखनीय है उन्होंने नर सेवा को ही नारायण सेवा बताया, उधर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अध्यक्ष तोरण सिंह ने कहा कि जहां पीड़ित और दुखी वृद्ध जनो के आंसू पोंछने का कार्य होता हे वह स्थान किसी तीर्थ से कम नहीं हे सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा ने कहा कि विदिशा शहर के दानवीर श्री हरि वृद्ध आश्रम में बुजुर्गो के उनके परिजनों की तरह चिंता करते हुए उनका ध्यान रखते है
, मुक्तिधाम के सचिव मनोज पांडे ने कहा कि पिछले 20 वर्षो से लगातार 24 घंटो की सेवा करना किसी तपस्या से कम नहीं हे। , , कार्यक्रम का मंच संचालन क्लब के ट्रस्टी सचिव रोटेरियन चंद्रमोहन अग्रवाल ने किया इस अवसर पर वृद्ध आश्रम की अध्यक्ष श्री मति इंदिरा शर्मा ने वृद्ध आश्रम में दस किलोवाट के सोलर पैनल और एक एंबुलेंस वाहन की सख्त आवश्यकता जताई । और रोटरी क्लब की तारीफ की इस अवसर पर रोटरी क्लब और रोटरी क्लब आफ ग्रेटर ,लायन क्लब विदिशा के अनेक सदस्य सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक और समाज सेवी उपस्थित रहे ।