[gtranslate]

Friday, November 15, 2024

[gtranslate]

VIDISHA : पठारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित केरियर मेला में बच्चों को अपना करियर बनाने के हुनर सिखाए

विदिशा जिले के पठारी। शासकीय बालक एवं कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अलग-अलग आयोजित केरियर मेला में बच्चों को अपना करियर बनाने के हुनर सिखाए। बेहतर कैरियर बनाने के लिए आत्म निर्णय, आत्मबल, दृढ़ संकल्प, पूर्ण विश्वास और समय का उपयोग सूत्र बताए।

नगर के शासकीय बालक एवं कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में केरियर मेला का अलग-अलग आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक हरि सिंह सप्रे, कुरवाई एसडीएम अंजलि शाह, जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि हरिनेश यादव, जनपद सीईओ पंकज जैन, सरपंच प्रतिनिधि अखिलेश पंथी एसबीआई शाखा प्रबंधक संजय सोनी, प्राचार्य गौरी गोस्वामी, प्रकाश नारायण रिछारिया ने मां भारती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कुरवाई एसडीएम अंजलि शाह ने बेहतर कैरियर बनाने के लिए गुण धर्म और सूत्रों को बताते हुए कहा कि बेहतर कैरियर की आधारशिला बेहतर शिक्षा, आत्म निर्णय, आत्मबल, दृढ़ संकल्प, शिक्षा के लिए पूर्ण ईमानदारी से समर्पित समय और गुरुओं पर पूर्ण विश्वास है। जिन्होंने समय की महत्ता और उपयोगिता बताई। विधायक हरि सिंह सप्रे ने आसानी से सफलता अर्जित करने के हुनर बताते हुए कहा कि पारंपरिक और डिजिटल शिक्षा के बेहतर तालमेल से पढ़ाई करना चाहिए। मोबाइल का सदुपयोग करना चाहिए। बच्चों को हमेशा माता-पिता परिजनों और गुरुओं के विश्वास पर खरा उतरना चाहिए। तभी सही सफलता अर्जित होगी। जिससे आपका भविष्य का निर्धारण होगा। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक जगदीश श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान सीताराम सैनी, राकेश सिंघई, राजेश रिछारिया, अरुण सहेले, बलराम सिंह यादव, अमित सहेले, संजय चौहान, सर्वेश जैन सहित नगर के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]

Latest news
Live Scores