ThekhabardarHindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. The Khabardar News पर पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें
विदिशा जिले के पठारी में: में होली का पर्व पारंपरिक ढंग से धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। नगर से गांव गांव तक रंग उत्सव का माहौल रहा। लाल, पीला, हरा व नीला रंग और अबीर-गुलाल से फिजा रंगीन हो गया। ढोल व डीजे की धुन पर युवा मौज-मस्ती करते रहे और एक-दूसरे को रंग, अबीर लगाकर गले लगा कर मिलकर बधाई दी। सुबह 10 बजे पूर्व जनपद अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ठाकुर कप्तान सिंह यादव सरपंच जनप्रतिनिधि अखिलेश पिंटू पंथी सहित आदि युवाओं की टोली एकत्रित होनी शुरू हो गई। धीरे-धीरे इनकी संख्या काफी बढ़ गई। सभी ने एक-दूसरे को रंग लगाया और खुशी का इजहार किया। इसी के साथ पठार वाले हनुमान मंदिर से जुलूस शुरू हुआ जो बड़ी माता मंदिर साहू मोहल्ला बस स्टैंड मेन मार्केट तलाव रोड थाना मोहल्ला होता हुआ इसका समापन हुआ इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र बड़ोंह छपारा वदरावठा भाल बामोरा आदि ग्रामों में भी लोगों ने जमकर होली खेली। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में भी हर्षोल्लास के साथ होली का त्योहार मनाया गया, विदिशा से आशीष सहेले की रिपोर्ट.