विदिशा जिले के पठारी ।नगर के चश्मा स्टेडियम में व्यापार महासंघ द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को गैरतगंज और बरोदिया के मध्य फाइनल मैच खेला गया रोमांचक मुकाबले में गैरतगंज ने बरोदिया को 53 रन से पराजित कर ट्राफी पर कब्जा कर लिया आज गैरतगंज और बरोदिया के बीच फाइनल मैच खेला गैरतगंज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 135 रन बनाए जिसमें फेज खान ने 65 रन जबकि मलिक ने 42 रन बनाए जबकि बरोदिया की टीम 7 विकेट पर 82 रन बना सकी बरोदिया टीम के अंशुल ने 2 ओवर में 2 विकेट लिए मैंनेआवदा सीरिज का खिताब फैज खान गैरतगंज को दिया गया जबकि बेस्ट बॉलर का पुरस्कार पठारी के अरुण को दिया गया बेस्ट बेस्ट मैन का पुरस्कार नवीन मलिक गैरतगंज को दिया गया इसके पहले पठारी और बरोदिया के बीच सेमीफाइनल खेला गया जिसमें बरोदिया ने पहले खेलते हुए 80 रन बनाए लेकिन पठारी की टीम 68 रन बनाकर ऑल आउट हो गई कार्यक्रम के अंत में कॉमेंटेटर एवं एम पार को भी सम्मानित किया गया सरित श्रीवास्तव मनोज रिछारिया देवेंद्र परिहार अखिलेश पंथी देवेंद्र साहू राजकुमार यादव लईक कुरैशी गुफरान खान को भी सम्मानित किया गया इस मौके पर विधायक हरि सिंह सप्रे ने विजेता टीम कप्तान एवं खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन पर बधाई देते हुए भविष्य में और अच्छा खेल खेलने के लिए प्रोत्साहित किया उन्होंने उप विजेता टीम बरोदिया की भी सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने सेमीफाइनल का मैच बहुत शानदार तरीके से खेला था लेकिन फाइनल में उनको सफलता नहीं मिली उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ खेलने का भी आव्हान किया इस मौके पर भाजपा नेता राकेश सिंघई जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष सीताराम सैनी भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य अरुण सहेले विधायक प्रतिनिधि अखिलेश पंथी सर्वेश जैन राहुल सिघंई अमित सहेले शैलेंद्र प्रताप ठाकुर शिव कुमार यादव संजय यादव अंकित सोनी थाना प्रभारी ऋतुराज सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक पत्रकार समाजसेवी व्यापारी गण मौजूद थे।
आपका विचार ?
Live
How is my site?
This poll is for your feedback that matter to us
Latest news
Live Scores





Total Users : 13153
Total views : 32001