खेल मैदान बचाने हेतु ब्लॉक एवं शहर कांग्रेश कमेटी कुरवाई के द्वारा बीना तिराहे पर जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा, मामले मे कांग्रेस का कहना है कि कुरवाई में खेल का एकमात्र खेल मैदान है, जो लगभग सौ वर्ष पूर्व रियासत काल में खेलों को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया था। लेकिन वर्तमान में इस मैदान को सी एम राइस स्कूल के मानचित्र में ले लिया गया है, जिसपर स्कूल के छात्रावास एवं क्वार्टर का निर्माण हो रहा है, मैदान के नष्ट होने से कुरवाई से खेलों का अस्तित्व खत्म हो जाएगा और कुरवाई में मैदान नही बचेगा तो खिलाड़ी कहा खेलेगा,कई ऐतिहासिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी इसी मैदान पर होते है तथा नगर और क्षेत्र के युवा सेना और पुलिस की तैयारी भी इसी मैदान पर किया करते है, हॉकी के अंतरराष्ट्रीय प्लेयर मेजर ध्यानचंद भी इस मैदान पर खेल कर जा चुके है पूर्व में इसी खेल मैदान पर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने स्टेडियम की घोषणा की थी जो स्वीकृत की गई थी लेकिन किसी कारण बस स्टेडियम का निर्माण तो नहीं हुआ खत्म जरूर हो रहा है, जिससे जिले भर के खेल प्रेमी और खिलाड़ियों की भावनाएं आहत हो रही है, हमारी मांग है के खेल मैदान को स्कूल के मानचित्र से अलग करके यथावत स्थिति में स्वतंत्र किया जाए। हमारा विरोध स्कूल का नहीं है स्कूल तो शिक्षा का मंदिर वो तो बनना चाहिए पर मैदान पर जो छात्रावास बनना है उसको मैदान पर ना बनाकर किसी अन्य जगहा बनाया जाए और मैदान को स्कूल के मानचित्र से अलग करके स्वतंत्र ही रखा जाए, कांग्रेसियों ने कहा कि यदि हमारी मांगों को नहीं माना गया तो शीघ्र ही बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा,इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.