विदिशा जिले के कुरवाई विधानसभा क्षेत्र के अनेकों ग्रामों रजा खेड़ी,रायखेड़ी, उनारसीताल,कसबाताल,गबरू, थानबाय,बेरखेड़ी,देहरी,चंदाढाना, इकलोद, महादेव खेड़ी, दीकना खेड़ा,आदि ग्रामों में पंद्राह दिनों के अंदर दो बार अति वर्षा और ओलों की मार के कारण कई ग्रामो की फसल शत प्रतिशत बर्बाद हो गई वही भाजापा नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों को बर्बाद फसलें नहीं दिख पा रही है । शत प्रतिशत नुकसान को कहीं 40 प्रतिशत और कहीं 70 प्रतिशत मनमर्जी से लिखवाने का काम भाजापा के जनप्रतिनिधि द्वारा किया जा रहा है ।
जनता में हाहाकार है कई ग्रामों में फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है जिसमें गेहूं धनिया आदि की फसलें मुख्य रुप से हैं । आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सुभाष बोहत एडवोकेट, पूर्व विधायिका श्रीमती पान बाई, ने ग्राम थनबाय, पिथोली,राय खेड़ी, रजा खेड़ी आदि ग्रामों का दौरा कर किसान भाइयों से चर्चा की और शीघ्री पर्याप्त मुआवजा राशि तय समय सीमा में देने का शासन प्रशासन से आग्रह किया । इस अवसर पर उपस्थित किसानों को ढांढस बंधाते हुए पूर्व विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष बोहत एडवोकेट ने कहा कि पूरा कांग्रेस परिवार इस दुख की घड़ी में आपके साथ है उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन ने यदि किसान भाइयों को पर्याप्त मुआवजा राशि समय पर नहीं दी तो एसडीएम कार्यालय सिरोंज, गंजबासौदा और कुरवाई में कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा किसानों को साथ लेकर धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी नैतिकता के आधार पर भाजपा के सत्ताधारी नेताओं और शासन प्रशासन की होगी ।
VIDISHA कुरवाई तहसील के अनेकों ग्रामों में अति वर्षा और ओलावृष्टि के कारण फसलों का शत प्रतिशत नुकसान कांग्रेस नेताओं द्वारा मौके पर जाकर देखा
- Advertisement -
For You
आपका विचार ?
Live
How is my site?
This poll is for your feedback that matter to us
Latest news
Live Scores





Total Users : 13163
Total views : 32014